अपडेटेड 4 August 2024 at 14:22 IST
बदले की आग में धधक रहा ईरान इजरायल के खिलाफ करेगा जंग का ऐलान? जो बाइडेन ने दिया बड़ा बयान
बदले की आग में धधक रहा ईरान क्या इजरायल के खिलाफ जल्द करेगा जंग का ऐलान? अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ऐसा जवाब दिया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से ईरान इजरायल के ऊपर लगातार हमले की बात कर रहा है। ऐसे में मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा बढ़ गया है। इजरायल हाई अलर्ट पर है तो वहीं हिजबुल्लाह ने हमले शुरू कर दिए हैं। लगातार दूसरी बार हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर रॉकेट दागे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को बड़ा मैसेज दे दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से शनिवार को पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि ईरान पीछे हट जाएगा, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा। मुझे नहीं पता।"
युद्ध की आशंका के बीच US-UK अलर्ट
युद्ध के खतरे को देखते हुए अमेरिका और ब्रिटेन समेत तमाम देश अपने नागरिकों को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच अमेरिका ने लेबनान छोड़ने की इच्छा रखने वाले अपने नागरिकों से तुरंत योजना बनाने का आग्रह किया, और ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों को अभी ही चले जाने की सलाह दी। कनाडा ने नागरिकों को इजरायल की यात्रा से बचने की चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्रीय सशस्त्र संघर्ष सुरक्षा को खतरे में डालता है।
भारत ने इजरायल में जारी की एडवाइजरी
इजरायल में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि "क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।"
Advertisement
अनावश्यक यात्रा से बचें रहें लोग: भारतीय दूतावास
इजरायल में हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा, "कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सेफ्टी शेल्टर के करीब रहें।" दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।
मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
इजरायल में भारतीय दूतावास ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर लिखा, "किसी भी आपात स्थिति में, कृपया दूतावास की 24 x 7 हेल्पलाइन पर संपर्क करें: टेलीफोन: A. +972-547520711 B. +972-543278392 ईमेल: consi.telavivPmea.gov.in"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 August 2024 at 14:22 IST