अपडेटेड 4 August 2024 at 15:36 IST
हत्या से पहले मफिया अतीक अहमद की हो गई थी पैंट गीली, जांच आयोग के रिपोर्ट में कई बड़े-बड़े खुलासे
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को यूपी के प्रयागराज के एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- भारत
- 3 min read

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को यूपी के प्रयागराज के एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसे वारदात को तीन हमलावरों ने अंजाम दिया था। घटना मीडिया के कैमरों के सामने हुई। हत्या की जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति दिलीप बी भोंसले की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी।
इस टीम ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार (1 अगस्त, 2024) को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की। न्यायिक आयोग ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही नहीं पाई है। वहीं इस रिपोर्ट में कुछ हैरान करने वाले खुलासे भी हुए हैं। खुलासा ये कि हत्या से पहले अतीक अहमद की पैंट गीली हो गई थी।
अतीक का शरीर पर नियंत्रण कमजोर पड़ गया था
रिपोर्ट में जिक्र है कि डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की वजह से अतीक का शरीर पर नियंत्रण कमजोर पड़ गया था जिसकी वजह से 14 और 15 अप्रैल को अतीक ने पैंट खराब कर ली थी। अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के अस्पताल में तब तीन लड़कों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जब पुलिस दोनों को रिमांड के तहत मेडिकल जांच के लिए ले गई थी। पुलिस ने मौके से ही तीनों हमलावर सन्नी, लवलेश और अरुण को गिरफ्तार कर लिया था। अतीक की हत्या के दिन ही उसके बेटे असद को दफनाया गया था जो दो दिन पहले एक एनकाउंटर में मारा गया था।
Advertisement
अस्पताल ले जाने वाले पुलिस ड्राइवर का बयान
अतीक अहमद को 14 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाने वाले पुलिस ड्राइवर सत्येंद्र कुमार ने आयोग के समक्ष कहा है कि अस्पताल से लौटने के क्रम में अतीक ने अपनी पैंट गंदी कर ली थी। पुलिस ने आयोग को बताया है कि मधुमेह और रक्तचाप का मरीज अतीक लगातार बेचैनी की शिकायत कर रहा था।
Advertisement
पुलिस एनकाउंटर में बेटे असद की मौत की खबर मिलने के बाद अतीक ने कहा था कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है। 15 अप्रैल यानी हत्या वाले दिन भीसुबह में अतीक की पैंट गीली हो गई थी। पुलिस ने इस दौरान सरकारी अस्पताल में जांच के अलावा धूमनगंज थाने में भी अतीक और उसके भाई को एक प्राइवेट डॉक्टर से दिखवाया था। स्टेशन डायरी में दर्ज इन चीजों का रिपोर्ट में संज्ञान लिया गया है।
9 सेकेंड और 14 गोलियां, अतीक-अशरफ का काम तमाम
जांच कमेटी की रिपोर्ट में 9 सेकंड में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हुई थी। तीनों शूटरों ने उनपर 14 गोलियां चलाई थीं। अतीक और अशरफ के अस्पताल पहुंचने से एक घंटा 27 मिनट पहले ही एक शूटर लवलेश तिवारी वहां पहुंच चुका था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 August 2024 at 13:08 IST