अपडेटेड 8 January 2026 at 09:06 IST

अमेरिका में महिला की मौत पर बवाल, सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, ICE एजेंट ने मारी थी गोली

US News: अमेरिका में इमिग्रेशन कार्रवाई के बीच महिला की मौत पर बवाल मच गा है। ICE एजेंट ने कार में महिला की गोली मार दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी अब हिंसक रूप ले चुकी है। मिनेसोटा राज्य के मिनियापिलोस शहर से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां इमिग्रेशन एक्शन के दौरान इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने महिला को गोली मार दी। 37 वर्षीय महिला की मौत के बाद घटना को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और नारेबाजी भी कर रहे हैं।

कार में बैठी महिला को मारी गोली

घटना शहर के दक्षिणी हिस्से में ईस्ट 34थ स्ट्रीट और पोर्टलैंड एवेन्यू के पास हुई। महिला अपनी कार के अंदर बैठी थी। इसी दौरान गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

महिला की पहचान 37 साल की रैनी गुड (37) के तौर पर हुई है। उसकी मां के मुताबिक, रैनी के तीन बच्चे हैं। वो किसी भी ICE विरोधी प्रदर्शन समूह से जुड़ी नहीं थी।

मिनेसोटा से डेमोक्रेट सीनेटर टीना स्मिथ ने कहा है कि महिला अमेरिकी नागरिक थी। वो इमिग्रेशन ऑपरेशन का टारगेट नहीं थी। 

Advertisement

'ICE एजेंट पर कार चढ़ाने की कोशिश'

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने कहा है कि घटना तब हुई जब एक 'हिंसक प्रदर्शनकारी' कथित तौर पर इमिग्रेशन अधिकारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश कर रही थी। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अधिकारी ने 'खुद की रक्षा के लिए गोली चलाई'।

सड़कों पर उतरे हजारों लोग

महिला की मौत के बाद शहर में तनाव है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर आए और घटना के विरोध में प्रदर्शन किए। एक एरियल वीडियो सामने आया है, जिसमें मिनियापोलिस में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मोमबत्तियों के साथ इकट्ठा हुए हैं। हजारों लोग ICE का विरोध करते हुए नारे लगा रहे हैं और मामले में न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं।

Advertisement

गवर्नर का फूटा गुस्सा

वहीं, इस घटना को लेकर मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज का ट्रंप प्रशासन पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि हम हफ्तों से चेतावनी दे रहे थे कि डर और सुर्खियां पैदा करने वाली ये कार्रवाइयां किसी की जान ले लेंगी और वही हुआ। यह रियलिटी टीवी स्टाइल गवर्नेंस है। इसकी कीमत एक इंसान ने अपनी जान देकर चुकाई।

यह भी पढ़ें: ट्रंप का एक और बड़ा फैसला, 66 इंटरनेशनल संगठनों से बाहर निकलेगा अमेरिका, ये है वजह

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 07:42 IST