अपडेटेड 8 January 2026 at 07:24 IST

Donald Trump: वेनेजुएला पर एक्शन के बाद ट्रंप का एक और बड़ा फैसला, 66 इंटरनेशनल संगठनों से बाहर निकलेगा अमेरिका, ये है वजह

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को 66 इंटरनेशनल ग्रुप्स से बाहर निकलने का आदेश दिया है। व्हाइट हाउस ने ट्रंप के इस फैसले की जानकारी दी है और बताया है कि इस फैसले के पीछे वजह क्या है l

trump
ट्रंप ने दिया अमेरिका को 66 इंटरनेशनल संगठनों से बाहर निकलने का आदेश | Image: AP

Donald Trump Big Action: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के हितों का हवाले देकर एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। अब व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि ट्रंप ने बुधवार को एक नए आदेश पर साइन किया है, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स को 66 इंटरनेशनल संगठनों से हटने के लिए कहा गया है। ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि अमेरिका फर्स्ट की नीति के आधार पर ही वो देश के लिए काम करेंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को 66 इंटरनेशनल ग्रुप्स से बाहर निकलने का आदेश दिया है, क्योंकि व्हाइट हाउस का कहना है कि वे अमेरिका की उतनी मदद नहीं करते और टैक्सपेयर्स के पैसे बर्बाद करते हैं। हालांकि इस फैसले पर आलोचकों का कहना है कि इससे अमेरिका का प्रभाव कमजोर हो सकता है और दुनिया भर में समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप का एक और बड़ा फैसला

व्हाइट हाउस ने ट्वीट किया, "आज, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने एक प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम पर साइन किए, जिसमें 66 इंटरनेशनल संगठनों से अमेरिका को बाहर निकालने का निर्देश दिया गया है, जो अब अमेरिकी हितों की सेवा नहीं करते हैं, जिसमें 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठन और 31 संयुक्त राष्ट्र संस्थाएं शामिल हैं।"

ट्रंप के फैसले के पीछे की वजह

यह फैसला इस साल की शुरुआत में अमेरिका द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले हर इंटरनेशनल ग्रुप, संधि और समझौते की समीक्षा के बाद आया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि इनमें से कई संगठन ‘ग्लोबलिस्ट एजेंडा,’ मजबूत जलवायु नीतियां, या राजनीतिक कार्यक्रम चलाते हैं, जो उनके विचार में अमेरिकी मजदूरों या परिवारों की मदद नहीं करते हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का मकसद टैक्सपेयर्स के पैसे बचाना, अमेरिकी नीतियों की आलोचना करने वाले ग्रुप्स के लिए अमेरिकी फंडिंग कम करना, यह सुनिश्चित करना कि अमेरिका इंटरनेशनल नियमों से सीमित न हो और इंफ्रास्ट्रक्चर, सेना और सीमा सुरक्षा जैसी घरेलू प्राथमिकताओं पर अधिक पैसा खर्च करना है।

अमेरिका पहले ही इन ऑर्गनाइजेशन से हुआ बाहर

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका ने ग्लोबल संगठनों पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं जो अक्सर बहुत कम काम करते हैं, धीरे-धीरे काम करते हैं, या कमजोर नतीजे देते हैं। प्रशासन ने यह भी कहा कि ट्रंप पहले ही अमेरिका को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकाल चुके हैं और OECD के नेतृत्व वाले ग्लोबल टैक्स डील में अमेरिकी भागीदारी को रोक दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला से आ रहे रूसी तेल टैंकर को US किया जब्त, US-रूस में टेंशन?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 07:24 IST