sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड September 27th 2024, 23:49 IST

America में हेलेन तूफान से भारी तबाही, तूफान-बारिश के साथ बिजली भी हुई गुल

अमेरिका के फ्लोरिडा में ‘हेलेन’ तूफान के तट पर दस्तक देने से भारी तूफानी लहरें उठी और लाखों उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल हो गई।

Hurricane Helen
Hurricane Helen | Image: AP

America Helen: अमेरिका के फ्लोरिडा में ‘हेलेन’ तूफान के तट पर दस्तक देने से भारी तूफानी लहरें उठी और लाखों उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल हो गई। बाढ़ग्रस्त घरों में फंसे लोगों को बचाने के लिए शुक्रवार को आपातकालीन दल यहां पहुंचा और मौसम संबंधित घटना में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है।

तूफान ने बृहस्पतिवार की देर रात बिग बेंड ग्रामीण क्षेत्र में 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निरंतर हवाओं के साथ मछुआरों के गांव और छुट्टी मनाने के ठिकाने में दस्तक दी और उत्तरी कैरोलिना तक बाढ़ आ गई। इस बीच जॉर्जिया के एक प्रांत में लगभग पूरी तरह से बिजली गुल रही।

सोशल मीडिया मंच पर वीडियो में दिखाया गया कि तूफान प्रभावित पेरी, फ्लोरिडा में बारिश के बीच इमारतों का कुछ हिस्सा ढह रहा है। पेरी से करीब 193 किलोमीटर दक्षिण में सिट्रस प्रांत में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए शुक्रवार सुबह पहला बचाव दल नावों पर रवाना हो गया। फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना में लगभग 40 लाख घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिना बिजली के थे।

फ्लोरिडा में एक साइनबोर्ड के कार पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तूफान के आने पर दक्षिण जॉर्जिया में संभावित बवंडर में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट और दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन प्रांतों में घरों पर गिरे पेड़ों से मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें… बेशर्म पाकिस्तान UN में फिर गिड़गिड़ाया, कहा- J&K में 370 लागू करे भारत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड September 27th 2024, 23:49 IST