अपडेटेड 5 May 2025 at 21:18 IST

Hollywood: ट्रेड के बाद ट्रंप ने अब फिल्मों पर भी किया टैरिफ का स्ट्राइक, US से बाहर बने सिनेमा पर लगेगा 100 फीसदी शुल्क

Hollywood: ट्रेड के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर भी टैरिफ स्ट्राइक लगा दिया। US से बाहर बनी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा।

Trump announces 100% tariff on non american films.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया। | Image: AP

Hollywood Film: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड के बाद अब मनोरंजन पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने अब अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों  पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका में जो विदेशी फिल्में दिखाई जाएंगी, उसपर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने ये कदम हॉलीवुड को प्रमोट करने और इकोनमॉमी को बूस्ट करने के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री उन प्रोत्साहनों के कारण "बहुत तेजी से मर रहा है" जो अन्य देश फिल्म निर्माताओं को लुभाने के लिए दे रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "यह अन्य देशों द्वारा किया गया एक सम्मिलित प्रयास है और इसलिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह, बाकी सब चीजों के अलावा, संदेश और प्रचार है।" राष्ट्रपति ने फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आदेश भी दिया है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनाई जाएं! ऐसा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप वाणिज्य विभाग जैसी संबंधित सरकारी एजेंसियों को अधिकृत कर रहे हैं। इन एजेंसियों स राष्ट्रपति ट्रंप ने यह प्रक्रिया जल्दी से शुरू करने के लिए कहा है। राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक्स पर कहा, "हम इस पर काम कर रहे हैं।"

US में विदेशी फिल्मों पर कैसे लागू होगा टैरिफ?

हालांकि, फिल्मों पर टैरिफ को कैसे लागू किया जाएगा, इसे लेकर न तो ल्यूटनिक और न ही ट्रंप ने कोई जानकारी साझा की है। इसके अलावा अबतक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि टैरिफ स्ट्रीमिंग सेवाओं पर फिल्मों के साथ-साथ सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली फिल्मों पर भी लागू होंगे या नहीं।

Advertisement

चीन ने अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ उठाया ये कदम

अमेरिकी राष्ट्रपति की ट्रेड पॉलीसी के कारण अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है। अप्रैल में चीन ने कहा था कि वह देश में आने वाली अमेरिकी फिल्मों के कोटे को कम कर रहा है। चीन फिल्म प्रशासन ने कहा, "चीन पर टैरिफ का दुरुपयोग करने के लिए अमेरिकी सरकार की गलत कार्रवाई से अमेरिकी फिल्मों के प्रति घरेलू दर्शकों की पसंद में और कमी आएगी। हम बाजार के नियमों का पालन करेंगे, दर्शकों की पसंद का सम्मान करेंगे और आयातित अमेरिकी फिल्मों की संख्या में मामूली कमी करेंगे।"

इसे भी पढ़ें: PAK का छूट जाएगा पसीना, भारत ने इटली से कर दी मांग; बिलबिला उठेगा आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 21:18 IST