अपडेटेड 5 February 2025 at 12:08 IST
गाजा पर डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को हमास ने कर दिया खारिज
हमास ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के इस सुझाव को खारिज करता है कि गाजा निवासियों को क्षेत्र छोड़ देना चाहिए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 1 min read

फलस्तीनियों को गाजा से निकालकर किसी अन्य जगह फिर से बसाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है, जो अब भी इजराइल-हमास युद्ध से प्रभावित है। कतर से पूरे अरब में प्रसारण करने वाला समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ ने ट्रंप की टिप्पणियों को ‘‘अप्रत्याशित घोषणा’’ करार दिया। अल जजीरा संघर्ष विराम के लिए एक प्रमुख वार्ताकार रहा है।
हमास ने कहा कि वह ट्रंप के इस सुझाव को खारिज करता है कि गाजा निवासियों को क्षेत्र छोड़ देना चाहिए।
हमास ने एक बयान में कहा, ‘‘नरसंहार और विस्थापन के अपराध के लिए ‘जायोनी’ (यहूदियों की सुरक्षा के लिए एक स्वतंत्र यहूदी राज्य की वकालत करने वाले राष्ट्रवादी) को जिम्मेदार ठहराने के बजाय, उन्हें एक तरह से सम्मानित किया जा रहा है और दंडित होने से बचाया जा रहा है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘हम ट्रंप के उन बयानों को खारिज करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के निवासियों के पास वहां से चले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हम उन्हें क्षेत्र में अराजकता और संघर्ष की वजह मानते हैं।’’
Advertisement
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 12:08 IST