अपडेटेड 5 February 2025 at 11:16 IST

अभिषेक-यशस्वी ने बढ़ाई शुभमन गिल की टेंशन! क्या होने लगी है जलन? उपकप्तान का जवाब VIRAL

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली, वहीं ODI में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो गई है। क्या शुभमन गिल पर दबाव है?

Follow : Google News Icon  
Shubman Gill
भारतीय ODI टीम के उपकप्तान शुभमन गिल | Image: PTI

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया। गुरुवार (6 फरवरी) को भारतीय टीम नागपुर में इंग्लैंड से पहला वनडे मैच खेलेगी। इस शृंखला से पहले चयनकर्ताओं ने गिल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें टीम का उप कप्तान नियुक्त किया। T20 सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया गया था लेकिन ये आराम उनके लिए महंगा साबित हो सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। मुंबई में खेले गए 5वें मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37 गेंदों पर शतक ठोककर सनसनी मचा दी। इस पारी के बाद उन्होंने T20I में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की कर ली है। वहीं, ODI टीम में यशस्वी जायसवाल की एंट्री से भी शुभमन की टेंशन बढ़ गई है।

शुभमन गिल बढ़ी टेंशन?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं, यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला था। दूसरी तरफ टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा छाए हुए हैं। इन दोनों के प्रदर्शन के कारण कहीं ना कहीं शुभमन गिल की टेंशन बढ़ी होगी क्योंकि दोनों ओपनर हैं। हालांकि, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और यशस्वी के साथ भी उनका रिश्ता अच्छा रहा है।

शुभमन गिल ने कहा, ''अभिषेक मेरा बचपन का दोस्त है। जायसवाल के साथ भी मेरा रिश्ता अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई जहरीली प्रतिस्पर्धा है। जाहिर तौर पर अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं, तो आप हर मैच में प्रदर्शन करना चाहते हैं, न कि यह सोचना कि 'काश यह लड़का प्रदर्शन न करे।' आप देश के लिए, टीम के लिए खेल रहे हैं और जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे बधाई दीजिए।''

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 3 ODI मुकाबले खेले जाएंगे जिसका आगाज गुरुवार को नागपुर में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल लय में लौटना चाहेंगे क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी एकदिवसीय टीम का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि, फिलहाल गिल ही रोहित और गौतम गंभीर की पहली पसंद होंगे।

Advertisement

पहले ODI में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/ वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: थोक में बदलाव, पिछले मैच के 6 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, नागपुर में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 11:16 IST