अपडेटेड 5 February 2025 at 09:39 IST
IND vs ENG: थोक में बदलाव, पिछले मैच के 6 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, नागपुर में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI?
India vs England 1st ODI: सूर्यकुमार यादव के साथ तो गौतम गंभीर का सफर शानदार रहा है, लेकिन रोहित के साथ उनकी जोड़ी अभी तक फ्लॉप साबित हुई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार (6 फरवरी) को होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लिहाज से देखें तो रोहित एंड कंपनी के लिए ये तीन मुकाबले काफी अहम हैं। इन्हीं मैचों से ये फैसला किया जाएगा कि जब 19 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरेगी तो प्लेइंग इलेवन क्या होगा।
कप्तान रोहित शर्मा पर भी जीत की पटरी पर लौटने और बल्लेबाजी में फॉर्म हासिल करने का दबाव होगा। जब पिछली बार टीम इंडिया ODI सीरीज खेली थी तो श्रीलंका के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, सूर्यकुमार यादव के साथ तो गौतम गंभीर का सफर शानदार रहा है, लेकिन रोहित के साथ उनकी जोड़ी अभी तक फ्लॉप साबित हुई है।
वनडे में बदल जाएगी टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। सूर्या की अगुवाई में युवा ब्रिगेड ने अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाते हुए 4-1 से शृंखला अपने नाम किया। हालांकि, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी तो जो खिलाड़ी दो दिन पहले मैदान पर धमाल मचा रहे थे, वो खेलते हुए नहीं दिखेंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 37 गेंदों पर शतक ठोककर सनसनी मचाने वाले अभिषेक शर्मा से लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई तक एकदिवसीय सीरीज में नहीं चुने गए हैं।
वरुण चक्रवर्ती की हुई एंट्री
भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों की नींद उड़ाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ODI टीम में भी जगह मिली है। हालांकि, उन्हें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है जो चिंता का विषय है। रिपोर्ट की मानें तो बुमराह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसलिए चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
Advertisement
पहले ODI में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/ वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
इसे भी पढ़ें: Rahul Dravid: ट्रैफिक में फंसे थे राहुल द्रविड़, ऑटो ने मारी कार में टक्कर, फिर जो हुआ..., VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 09:39 IST