पब्लिश्ड 07:41 IST, February 5th 2025
Rahul Dravid: ट्रैफिक में फंसे थे राहुल द्रविड़, ऑटो ने मारी कार में टक्कर, फिर जो हुआ..., VIDEO वायरल
Rahul Dravid Car Collision: बेंगलुरू में द्रविड़ की कार की एक लोडिंग ऑटो से टक्कर हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

Rahul Dravid Car Collision: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को बेंगलुरू में द्रविड़ की कार की एक लोडिंग ऑटो से टक्कर हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। आमतौर पर राहुल द्रविड़ को बेहद शांत दिमाग का इंसान माना जाता है, लेकिन इस दुर्घटना के बाद वो गुस्से में दिखे और ऑटो ड्राइवर से बहस भी की।
ये घटना बेंगलुरू के कनिंघम रोड की बताई जा रही है। मंगलवार को शाम 6:30 के करीब राहुल द्रविड़ ट्रैफिक में फंसे थे। तभी एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। अच्छी खबर ये है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी और ये एक मामूली टक्कर थी। हालांकि, पूर्व भारतीय हेड कोच ने ऑटो ड्राइवर की जमकर क्लास लगाई।
राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर
टक्कर के बाद राहुल द्रविड़ कार का निरीक्षण करने के लिए बाहर निकले। उन्होंने पहले कार को देखा और फिर मालवाहक चालक को फटकार लगाई। उनकी तकरार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि ये दुर्घटना हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है और अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, 4 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर ये मामूली टक्कर हुई। राहुल द्रविड़ अपने कार में बैठे थे और पीछे से मालवाहक ऑटो ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे राहुल द्रविड़ की कार से टक्कर हो गई।
राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर
बता दें कि राहुल द्रविड़ की पहचान एक महान बल्लेबाज के तौर पर होती है। उन्हें टीम इंडिया की 'दीवार' कहा जाता था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 164 मैच खेले हैं और 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है। सचिन द्रविड़ के बाद द्रविड़ भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में भी द्रविड़ का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 344 ODI में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 10889 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में छाप छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ ने कोचिंग के तौर पर भी खूब नाम कमाया। 2024 में उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता।
इसे भी पढ़ें: विराट, रोहित रोबोट नहीं हैं, जरा सोचिए कि जब वे शानदार लय में थे तो हमें कितनी खुशी देते थे: केविन पीटरसन
अपडेटेड 07:41 IST, February 5th 2025