अपडेटेड 6 January 2026 at 10:51 IST

US VS Venezuela: वेनेजुएला में फिर हुआ हमला, राष्ट्रपति भवन के पास कई राउंड चली गोलियां, हवा में नजर आए ड्रोन्स; अमेरिका का आया बयान

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में राष्ट्रपति भवन के पास एक बार फिर हमला हुआ है। मिराफ्लोरेस पैलेस के ऊपर अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे गए, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की।

US VS Venezuela
वेनेजुएला पर फिर हुआ हमला | Image: X/Republic

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एक फिर हमले हुए हैं। काराकास में राष्ट्रपति भवन के पास सोमवार रात स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 8:30 बजे भारी धमाके और गोलीबारी की आवाज सुनी गई। आसमान में कई ड्रोन्स भी नजर आए। हालत को देखते हुए सड़कों पर लॉकडाउन और सशस्त्र बलों की तैनाती करनी पड़ी। इस हमले को लेकर अमेरिका की ओर से भी बयान आया है।

राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी और तेज धमाका, निकोलस मादुरो के ड्रग्स से जुड़े आरोपों में न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश के कुछ ही घंटों बाद हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार शाम को मीराफ्लोरेस पैलेस के ऊपर अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे गए, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की।

काराकास पर हमले का वीडियो

सोशल मीडिया पर इस हमले के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। काराकास के कुछ हिस्सों में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों की आवाज के साथ जोरदार धमाके सुने गए। यह भी दावा किया गया कि काराकास के कुछ हिस्सों में लगभग 45 मिनट तक भारी गोलीबारी सुनी गई, जिसमें राष्ट्रपति भवन के पास के इलाके भी शामिल थे।

राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी

हमले के कुछ देर बाद कई इलाकों में बिजली गुल होने की भी खबरें मिली हैं। समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) के मुताबिक, सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मगर देश की राजधानी में तनाव बना हुआ है। सोमवार को उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। अब डेल्सी रोड्रिग्ज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।

Advertisement

हमले पर अमेरिका का बयान

वहीं, इस हमले पर अमेरिका की ओर से बयान जारी किया गया है। एक न्यूज आउटलेट ने व्हाइट हाउस के हवाले से कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति भवन के पास हुई इस घटना में अमेरिका शामिल नहीं था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने CNN को बताया कि वे वेनेजुएला से आ रही गोलीबारी की खबरों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, मगर इस हमले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है। 
 

यह भी पढ़ें: इजरायल ने लेबनान में की एयरस्ट्राइक, कई इमारत तबाह

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 10:38 IST