अपडेटेड 6 January 2026 at 08:36 IST

Israel Airstrike: इजरायल ने लेबनान में की एयरस्ट्राइक, कई इमारत तबाह; निशाने पर हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकाने

इजराइली सेना ने हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है। सेना ने एक बार फिर लेबनान पर हवाई हमले किए हैं। जिसमें कई इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है।

Israel Airstrike
Israel Launches Strikes On Lebanon | Image: X

इजराइली सेना ने एक बार फिर लेबनान पर हवाई हमले किए हैं। हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को निशाने बनाकर दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हवाई हमले किए हैं। इजराइली सेना के इस हमले में कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है।  इजरायल ने साइदा प्रांत के अल-घाजियेह (Al-Ghaziyeh) इलाके में स्थित एक व्यावसायिक इमारत को भी निशाना बनाकर दो हवाई हमले किए।

इजराइली सेना ने हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है। ये हमले इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच एक साल पुराने संघर्ष विराम के बावजूद हुए हैं, जिससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने का डर पैदा हो गया है। लेबनानी सरकारी मीडिया के अनुसार, इजराइली सेना ने लेबनान के 4 जगहों पर हमले की चेतावनी दी थी, जिसमें दक्षिण में कफर हट्टा और अन्नान, और पूर्व में अल-मनारा और ऐन अल-तिनेह शामिल हैं।

इजराइली सेना ने दी थी हमले की चेतावनी

इजराइली सेना की पहले से दी गई चेतावनियों के कारण दर्जनों परिवार अपने घर छोड़कर भाग गए, और एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्टैंडबाय पर थीं। इजराइली सेना ने कहा कि वह लेबनान में हिज्बुल्लाह और हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है और दावा किया कि ये समूह इजराइल पर हमलों के लिए गांवों को बेस के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।

निशाने पर हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकाने

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार को इजराइली हमलों में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कई गांवों को निशाना बनाया गया, जिसमें कफर हट्टा, अन्नान, अल-मनारा और ऐन अल-तिनेह शामिल हैं। लेबनानी नेशनल न्यूज एजेंसी ने बताया कि अल-मनारा में हमास के एक नेता शरहाबिल सैयद के घर को निशाना बनाया गया, जिसे 2024 में इजराइली सेना ने मार दिया था।

Advertisement

लेबनान के राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने इन हमलों की निंदा की है और इजराइल पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने और हिज्बुल्लाह को निहत्था करने के प्रयासों को कमजोर करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने भी क्षेत्र में हिंसा बढ़ने पर चिंता जताई है। इजराइल ने लेबनान पर हमले जारी रखने के पीछे दावा किया है कि हिज़्बुल्लाह अपनी सैन्य क्षमताओं को फिर से बना रहा है। हिज्बुल्लाह ने इन दावों से इनकार किया है, और कहा है कि वह संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: दुखी मन से डेल्सी रॉड्रिग्ज बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 08:36 IST