अपडेटेड 6 January 2026 at 07:11 IST
दुखी मन से डेल्सी रॉड्रिग्ज बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति, भाई जॉर्ज रोड्रिगेज ने दिलाई शपथ, कहा- 'भारी मन से संभाल रही हूं पद'
Nicolas Maduro को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पकड़े जाने के कुछ ही घंटों बाद, डेल्सी रोड्रिगेज ने आधिकारिक तौर पर वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें सोमवार उनके भाई और राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिगेज द्वारा पद की शपथ दिलाई गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Venezuela News : वेनेजुएला में बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है। उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज (Delcy Rodriguez) ने सोमवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह घटना राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) की अमेरिकी सेना द्वारा गिरफ्तारी और न्यूयॉर्क ट्रांसफर के कुछ घंटों बाद हुई।
शपथ ग्रहण समारोह नेशनल असेंबली के अध्यक्ष और डेल्सी के भाई जॉर्ज रोड्रिगेज ने करवाया। डेल्सी ने कहा कि वे यह पद भारी मन से संभाल रही हैं, क्योंकि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस का अपहरण हुआ है। उन्होंने खुद को मादुरो सरकार की कार्यकारी उपराष्ट्रपति के रूप में पेश किया।
चीन, रूस और ईरान ने दी बधाई
नेशनल असेंबली में डेल्सी रोड्रिगेज ने दाहिना हाथ ऊपर उठाकर शपथ ली। उन्होंने कहा, "मैं वेनेजुएला के संवैधानिक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में पद की शपथ लेने आई हूं।" इस समारोह में चीन, रूस और ईरान के राजदूतों ने सबसे पहले बधाई दी। इन देशों ने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की निंदा की है। चीन के राजदूत लैन हू, रूसी राजदूत सर्गेई मेलिक-बगदासारोव और ईरानी राजदूत अली चेगिनी ने डेल्सी को गले लगाया या सम्मान व्यक्त किया।
डेल्सी रोड्रिगेज कौन हैं?
56 साल की डेल्सी रोड्रिगेज वेनेजुएला की लंबे समय तक उपराष्ट्रपति रहीं है। वे मादुरो की करीबी सहयोगी हैं। अर्थव्यवस्था, वित्त और तेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभालती हैं। वे विदेश मंत्री और संविधान सभा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। नेज़ुएला की समाजवादी सरकार में वो सबसे शक्तिशाली हस्तियों में से एक थीं। उन्होंने एक साथ उपराष्ट्रपति, वित्त मंत्री और तेल मंत्री के रूप में कार्य किया है। मादुरो ने एक बार उनकी सरकार के जोरदार बचाव के लिए उन्हें शेरनी कहा था। कराकस में जन्मीं रोड्रिगेज़, वामपंथी गुरिल्ला नेता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिगेज की बेटी हैं।
Advertisement
मादुरो समर्थकों का प्रदर्शन
इस बीच, काराकास की सड़कों पर मादुरो के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोग वेनेजुएला के झंडे लहराते और मादुरो के समर्थन में नारे लगाते नजर आए। मादुरो ने न्यूयॉर्क कोर्ट में खुद को बेकसूर बताया। न्यूयॉर्क कोर्ट में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के लिए मादुरो और उनकी पत्नी ने भी सभी आरोपों में गलत बताया। इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 06:50 IST