अपडेटेड 7 September 2025 at 16:24 IST
फोन देखने में बिजी थी लड़की, सीट के पीछे से उठा एक शख्स, गर्दन पर ताबड़तोड़ कई बार घोंपा चाकू; खूनम-खून हो गई ट्रेन
US Crime News: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्टेट के शार्लोट शहर में एक ट्रेन उस वक्त खूनम-खून हो गई, जब लड़की के पीछे बैठे शख्स ने उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार किए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

US Crime News: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्टेट के शार्लोट शहर में एक ट्रेन उस वक्त खूनम-खून हो गई, जब लड़की के पीछे बैठे शख्स ने उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार किए। 23 वर्षीय यूक्रेनी शरणार्थी इरिना जरुत्स्का उस वक्त फोन चला रही थी, जब उसकी सीट के पीछे बैठे शख्स ने उसपर हमला कर दिया।
आपको बता दें कि ये पूरी वारदात ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय डिकार्लोस ब्राउन जूनियर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कब हुई ये घटना?
ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल से पता लगा है कि ये घटना 22 अगस्त, रात 9 बजकर 46 मिनट की है। वीडियो में देखा गया कि इरिना अपनी सीट पर बैठकर फोन चलाने में मग्न थी। तभी उसकी सीट के पीछे बैठा डिकार्लोस अचानक खड़ हो गया। इसके बाद उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और लड़की की गर्दन पर तीन बार वार किया।
इसके बाद आरोपी ट्रेन के दरवाजे के पास गया और अगले स्टेशन पर उतर गया। ये वारदात अपनी आंखों के सामने देखकर ट्रेन में बैठे सभी लोग दहशत में आ गए। वहीं, शार्लोट-मेक्लेनबर्ग पुलिस विभाग की तरफ से बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार करके फर्स्ट डिग्री मर्डर का केस दर्ज किया गया है।
Advertisement
हत्या की वजह क्या है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, डिकार्लोस का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ 2011 से ही कई मामले दर्ज हैं और वो कई बार जेल भी जा चुका है। उसपर चोरी, हथियार के साथ और धमकी देने के मामले में कई केस दर्ज हैं।
आपको बता दें कि अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके लिए पुलिस की टीम जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो जल्दी ही हत्या की वजह पता कर लेगी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 16:24 IST