अपडेटेड 2 September 2025 at 15:38 IST
'PAK में पारिवारिक बिजनेस बढ़ाने के लिए ट्रंप ने चढ़ा दी भारत-US के रिश्तों की बलि', पूर्व NSA ने इंडिया पर टैरिफ थोपने का खोला राज
भारत के खिलाफ ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है। अब अमेरिका के पूर्व NSA ने ट्रंप और उनके परिवार को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवन ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भारत विरोधी टैरिफ नीति पर सनसनीखेज खुलासा किया है। सुलिवन ने दावा किया है कि ट्रंप की यह नीति अमेरिकी के हितों के लिए नहीं है बल्कि इसके पीछे उनका निजी स्वार्थ और परिवार की खुशियां है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुलिवन ने यह बातें कही।
भारत के खिलाफ ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है। ट्रंप के फैसले के खिलाफ अमेरिका में ही आवाज उठने लगे हैं। ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर एक बड़ा वर्ग अमेरिका में ही विरोध जता रहे हैं। अमेरिका के पूर्व सलाहकार जैके सुलविन ने एक इंटरव्यू में ट्रंप के टैरिफ फैसले को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि पाकिस्तान में अपने परिवार के व्यापारिक सौदों के चलते ट्रंप ने भारत-अमेरिका
अमेरिका के पूर्व NSA का बड़ा दावा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने एक इंटरव्यू में एक इंटरव्यू में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान में अपने परिवार के व्यापारिक सौदों को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ दोस्ती की बलि चढ़ा दी। सुलिवन ने एक इंटरव्यू में कहा, "अमेरिका ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, प्रतिभा और चीन के रणनीतिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए लंबे समय से सहयोग को मजबूत किया है। लेकिन ट्रंप की नीतियों ने इस प्रगति को नुकसान पहुंचाया।"
ट्रंप की पारिवारिक डील बनी बड़ी वजह
सुलिवन ने ट्रंप की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रंप परिवार की पाकिस्तान के साथ हालिया व्यापारिक डील्स इस बदलाव की मुख्य वजह हैं। यह कदम अमेरिका के लिए बड़ा रणनीतिक नुकसान साबित होगा,खासकर जब भारत के साथ मजबूत रिश्ते चीन जैसे खतरों से निपटने में अहम हैं। भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे हितों की रक्षा करता है।
Advertisement
WLF और PCC के बीच कौन से डील
मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2024 में ट्रंप समर्थित क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) ने पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) के साथ कई अहम समझौते किए। वर्ल्ड लिबर्टी एक ऐसी कंपनी है जिससे ट्रंप परिवार, जिसमें उनके बेटे एरिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और दामाद जेरेड कुशनर शामिल हैं। WLF में ट्रंप और उनके परिवार की 60% हिस्सेदारी है। इस डील में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में ट्रंप के करीबी स्टीव विटकॉफ के बेटे जैकरी विटकॉफ भी शामिल थे।
ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम क्यों?
बता दें कि वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल एक विकेन्द्रीकृत वित्तीय परियोजना और एक क्रिप्टोकरेंसी कंपनी है जिसकी स्थापना 2024 में की गई थी। कंपनी के होमपेज पर राष्ट्रपति ट्रंप की एक बड़ी सी फोटो लगी है जो "डोनाल्ड जे ट्रंप से प्रेरित" शब्द को प्रमुखता से दिखाता है। जून 2024 में पाकिस्तान सेना ने दावा किया कि उनके फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी। इस दौरान व्यापार, आर्थिक विकास और क्रिप्टोकरेंसी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 14:10 IST