अपडेटेड 2 September 2025 at 14:16 IST
बिहार चुनाव में गाली पर सियासी बवंडर, PM मोदी का करारा प्रहार- मां की गाली नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे; महिलाओं से माफी मांगे कांग्रेस-RJD
पीएम मोदी ने राहुल गांधी की रैली में उनके मां के लिए कहे गए अपशब्द पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस और RJD पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 4 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की महिलाओं को आज बड़ा तोहफा दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पीएम मोदी ने राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल की रैली में उनकी मां को बोले गए अपशब्द पर अपनी बात रखी। उन्होंने राहुल गांधी और RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि नामदार लोग गरीब की पीड़ा नहीं समझते है। मेरी मां की क्या गलती थी जो उन्हें गाली दी गई।
पीएम मोदी ने कहा, आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है।
ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है-PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी...बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं जब कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।"
मां की गाली नहीं सहेंगे-PM मोदी
पीएम मोदी ने बिहार की जनता से कहा कि RJD और कांग्रेस वालों से आपको जवाब मांगना चाहिए। हर गली-मोहल्ले से एक ही आवाज आनी चाहिए। मां को गाली... नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे..., इज्जत पर वार... नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे...,RJD का अत्याचार... नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे..., कांग्रेस का वार...नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे...। मैं बिहार की जनता के सामने, मां को गाली देने वालों से कहना चाहता हूं। मोदी तो तुम्हें एक बार माफ कर भी देगा... लेकिन, भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है।
Advertisement
बिहार चुनाव में गाली पर सियासी बवंडर
बिहार के संस्कार की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक गरीब मां ऐसे ही तपकर अपने बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देती है, ऊंचे संस्कार देती है। इसलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है। बिहार के ही संस्कार हैं और हर बिहारी के मुंह से तो ये बात यूंही निकलती है - माई के स्थान, देवता पीतर से भी ऊपर होला! मगर ये बात नामदारों को नहीं पचती है। एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। अब बिहार में चुनाव से पहले गाली पर सियासी बवंडर शुरू हो गया है। देखने वाली बात होगी पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस और RJD इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है?
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 13:35 IST