अपडेटेड 2 September 2025 at 16:25 IST

Bihar: 'राहुल के एटम बम से चींटी तक नहीं मरी, तो हाइड्रोजन बम...', कांग्रेस नेता के बयान पर बरसे जीतन राम मांझी, दे डाली ये सलाह

वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' को लेकर ऐसा बयान दिया था कि अब उन पर सब चुटकी ले रहे हैं। जीतन राम मांझी ने भी राहुल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Follow : Google News Icon  
Jitan Ram Manjhi Attack on Rahul Gandhi
Jitan Ram Manjhi Attack on Rahul Gandhi | Image: ANI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हो गई है। यात्रा के अंतिम दिन 1 सितंबर को पटना में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने ऐसा बयान दिया कि विपक्ष उनकी खिल्ली उड़ रही है। अब केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतनराम मांझी ने राहुल के बयान पर तीखी प्रति दी है।


सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर पटना में राहुल गांधी ने कहा था कि 'वोट की चोरी आपके अधिकारों की चोरी है, अब वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आएगा।'  कांग्रेस नेता के 'वोट चोरी' और 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। अब राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चुटकी ली है और उन्हें बड़ी सलाह भी दे डाली।

राहुल के बम से चीटी तक नहीं मरती है-मांझी

मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, "पहले एटम बम फोड़कर क्या हुआ। चींटी तक नहीं मरी। हाइड्रोजन बम फूटेगा तो क्या हो जाएगा। यह कोई मुद्दा है, सतत प्रकिया के तहत SIR का काम हो रहा है। जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी है उनका नाम हटाया जा रहा है। जिनका नाम नहीं है, उनका नाम जोड़ा जा रहा है। संविधान के अनुसार जो यहां मतदाता नहीं होने चाहिए, उनसे चुनाव को प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। इनकी जो मंशा है. चुनाव को प्रभावित करने कभी पुरी नहीं होगी।"

इनकी सच्चाई जल्द सबके सामने आने वाला है-मांझी

वहीं, वोटर अधिकार यात्रा पर जीतन राम मांझी ने कहा कि  राहुल और तेजस्वी की यह यात्रा निरर्थक रही। दोनों "मानसिक रूप से दिवालिया" हो चुके हैं।  उनके पास कोई ठोस मुद्दा है? उन्होंने दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इन नेताओं को कोई नहीं पूछेगा। अभी ये अपनाने आपको बहुत पॉपुलर बता रहे हैं, मगर सच्चाई आने वाले समय में सबके सामने होगा।

Advertisement

 राहुल ने पटना में  वोट चोरी को लेकर क्या कहा था?

बता दें कि राहुल ने पटना ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि BJP के लोग अच्छी तरह सुन लें। भैया ATM बम का नाम सुना है। उससे बड़ा क्या होता है? ATM बम से बड़ा 'हाइड्रोजन बम' होता है। BJP के लोग तैयार हो जाओ। आपने 'वोट चोरी' का 'एटम बम' देख लिया। अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश का पता लगने जा रही है। 
 

यह भी पढ़ें: BREAKING: विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस कस्‍टडी से हुआ फरार

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 12:24 IST