अपडेटेड 27 April 2025 at 21:01 IST
दरवाजा तोड़ बेडरूम में घुसे FBI एजेंट, बाद में हुआ गलत घर में छापेमारी का एहसास, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केस
छापेमारी का नेतृत्व करने वाले एजेंट ने कहा कि उसका GPS गलत जगह ले गया था। FBI कुछ घरों की दूरी पर एक संदिग्ध गिरोह के सदस्य की तलाश कर रही थी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US News : अमेरिका में 18 अक्टूबर, 2017 को भोर से पहले कुछ FBI एजेंट बिना इजाजत अटलांटा स्थित ट्रिना मार्टिन (Trina Martin) के घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गए। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता हाथों में हथियार लिए FBI एजेंट बेडरूम में घुस गए। ट्रिना मार्टिन और उसके प्रेमी टोई क्लिअट (Toi Cliatt) पर बंदूकें तान दीं, जबकि उसका 7 साल बेटा दूसरे कमरे से अपनी मां को पुकारता रहा।
बेटे की आवाज सुनकर जब मार्टिन उसके पास जाने के लिए आगे बढ़ी, तो उन्हें रोक दिया गया। इस पूरी कार्रवाई से ट्रिना मार्टिन का पूरा परिवार बेहद सहम गया था। लेकिन कुछ ही मिनटों में, यह कठिन परीक्षा खत्म हो गई। FBI एजेंटों को एहसास हुआ कि वे गलत घर में आ गए हैं। लेकिन तब तक पूरा परिवार उस डर को अनुभव कर चुका था, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा तक नहीं था। अब ये मामला US सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
ट्रिना मार्टिन FBI के खिलाफ अब US सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। मंगलवार को उनका वकील सुप्रीम कोर्ट से सरकार के खिलाफ उनके 2019 के मुकदमे को बहाल करने के लिए कहेंगे, जिसमें FBI एजेंटों पर हमला, मारपीट और झूठी गिरफ्तारी समते कए उल्लंघनों का आरोप लगाया गया है। अटलांटा में एक फेडरल जज ने 2022 में मुकदमा खारिज कर दिया था और 11वें अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील ने पिछले साल उस फैसले को बरकरार रखा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में इस मामले को उठाने पर सहमति जताई थी।
FBI ने नहीं की टिप्पणी
कोर्ट पहले इस बात पर विचार करेगा कि किन परिस्थितियों में लोग कानून प्रवर्तन को जवाबदेह ठहराने की कोशिश में फेडरल सरकार पर मुकदमा कर सकते हैं। मार्टिन के वकील का कहना है कि 1974 में उन मुकदमों को स्पष्ट रूप से अनुमति दी थी, जब गलत घरों पर छापे मारकर एजेंसी ने सुर्खियां बटोरीं थी। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट इसपर सुनवाई नहीं करता है, तो ऐसे पीड़ित परिवारों के लिए कोई सहारा नहीं बचेगा।
Advertisement
FBI अटलांटा के प्रवक्ता टोनी थॉमस (Tony Thomas) ने एक ईमेल में कहा कि एजेंसी लंबित मुकदमे पर टिप्पणी नहीं कर सकती। लेकिन मार्टिन के मामले में सरकार के वकीलों ने तर्क दिया कि अदालतों को कानून प्रवर्तन निर्णयों पर दूसरा अनुमान लगाना नहीं लगाना चाहिए। FBI एजेंटों ने समय रहते सही घर खोजने की कोशिश की।
हाथों में लगा दी थी हथकड़ी
ट्रिना मार्टिन के घर छापे का नेतृत्व करने वाले एजेंट ने कहा कि उसका निजी GPS गलत जगह ले गया था। FBI कुछ घरों की दूरी पर एक संदिग्ध गिरोह के सदस्य की तलाश कर रही थी। 46 वर्षीय मार्टिन ने कहा कि उस घटना से हमारा परिवार सदमे में है। हम मानसिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से कभी भी पहले जैसे नहीं रह पाएंगे। FBI ने क्लिअट के हाथों में हथकड़ी भी लगा दी थी।
Advertisement
छापेमारी का नेतृत्व करने वाला एजेंट बाद में माफी मांगने और एक सुपरवाइजर के नाम वाला बिजनेस कार्ड छोड़ने के लिए वापस आया। लेकिन परिवार को सरकार से कोई मुआवजा नहीं मिला, यहां तक कि घर के नुकसान की भरपाई भी नहीं गई।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 21:01 IST