अपडेटेड 3 January 2026 at 15:02 IST
US Attacks Venezuela: वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद इमरजेंसी घोषित, ट्रंप सेना ने एयरफोर्स, मिलिट्री बेस और डिफेंस हेडक्वार्टर पर की भारी बमबारी- VIDEO
US Attacks Venezuela: वेनेजुएला पर हमला हुआ है। इन हमलों के पीछे अमेरिका का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US Attacks Venezuela: वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार को भीषण धमाकों की आवाजें सुनी गईं। यहां 7 से ज्यादा हमले की खबर है। अमेरिकी मीडिया CBS न्यूज के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर सैन्य सुविधाओं और रणनीतिक ठिकानों पर हमले किए गए। हालांकि, अभी तक वाशिंगटन की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय समय के मुताबिक, पहला हमला करीब 2 बजे के आस-पास बताया जा रहा है। काराकस के आसमान पर कथिततौर पर अमेरिकी हेलिकॉप्टर तो, सड़कों पर टैंक मंडराते देखे गए। धमाका इतना तेज था कि लोग घबराकर अपने घरों से सड़कों पर निकल आए। CNN के मुताबिक, धमाकों के बाद काराकस के कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई।
शहर के ऊपर से उठा धुएं का गुबार
सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें शहर के ऊपर से धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। काराकस में बड़े मिलिट्री बेस पर भी हमला हुआ है। कुछ अन्य वीडियो में शहर के ऊपर चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ते दिखाई दिए। हवाई हमले से हालात खराब होते जा रहे हैं। वेनेजुएला की सड़कों पर कथिततौर पर भगदड़ की स्थिति बनी हुई हैं। राजधानी समेत देश के अधिकतर हिस्सों में ब्लैकआउट की भी खबर है।
4 शहरों को बनाया गया निशाना
रिपोर्ट्स की मानें तो वेनेजुएला की राजधानी काराकस समेत 4 शहरों को निशाना बनाया गया है, जिसमें मिरांठा, अरागुआ और ला ग्वायरा शामिल है। इन राज्यों के सैन्य ठिकानों पर 7 हवाई हमलों को अंजाम दिया गया।
Advertisement
देश में आपातकाल की घोषणा
धमाकों और बढ़ते तनाव को देखते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनेजुएला सरकार की ओर से इन धमाकों को अमेरिकी सैन्य आक्रमण बताया गया है। सरकारी बयान में कहा गया है कि इस हमले का मकसद उनके देश के तेल और खनिजों पर कब्जा करना है।
मादुरो ने सभी नेशनल डिफेंस प्लान को सही समय और उपयुक्त परिस्थितियों में लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही देश की सभी राजनीतिक और सामाजिक शक्तियों से इस साम्राज्यवादी हमले के खिलाफ एकजुटता से लड़ने की अपील की।
Advertisement
हमले के बीच क्या बोले कोलंबिया के राष्ट्रपति?
काराकस में जारी हमले के बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर लिखा, 'अभी वो काराकस पर बमबारी कर रहे हैं। दुनिया को अलर्ट हो जाना चाहिए, उन्होंने वेनेजुएला पर हमला किया है। मिसाइलों से बमबारी की जा रही
है। ओएएस और यूएन को तुरंत बैठक बुलानी चाहिए।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 13:50 IST