अपडेटेड 14 February 2025 at 08:43 IST
Elon Musk: अपने 3 बच्चों 'X, स्ट्राइडर और एज्योर' संग PM मोदी से मिलने पहुंचे एलन मस्क, खूबसूरत तस्वीरें वायरल
आप भी देखें दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महामुलाकात के बीच बच्चे कैसे खिलखिलाते नजर आ रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Elon Musk Met PM Modi with his children : टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ब्लेयर हाउस में मुलाकात की। खास बात यह रही कि मस्क अपने तीन बच्चों एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर (X, Strider and Azure) को भी साथ लेकर पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें बच्चे बड़े ध्यान से बातचीत सुनते नजर आ रहे हैं और खेल भी रहे हैं, वहीं मस्क और PM मोदी चर्चा करते दिखे, एलन के बच्चों के साथ PM मोदी की तस्वीरें जमकर वायलर हो रही है।
आप भी देखें दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महामुलाकात के बीच बच्चे कैसे खिलखिलाते नजर आ रहे हैं।
अक्सर मस्क अक्सर अपने बच्चों के साथ देखे जाते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती है।
12 बच्चों के पिता मस्क की लाइफ में अब तक कई पार्टनर्स रह चुकी हैं और वे 4 बार शादी कर चुके हैं।
मस्क का छोटा बेटा एक्स अपनी चंचलता के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है, स्ट्राइडर और एज्योर भी चुपचाप मीटिंग को सुनते नजर आए।
Advertisement
इससे पहले 11 फरवरी को मस्क व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे थे, जहां उनका 4 साल का बेटा उनके कंधे पर बैठकर मस्ती करता नजर आया था। मस्क और पीएम मोदी की इस मुलाकात को भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अहम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें टेस्ला की भारत में एंट्री और स्पेस टेक्नोलॉजी में सहयोग को लेकर बातचीत हुई होगी।
अमेरिका में हैं PM मोदी
अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (14 फरवरी) को नई टैरिफ नीतियों का ऐलान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने साथ व्यापार में भागीदार देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि इसके मुताबिक, 'जो देश हमसे टैक्स और टैरिफ वसूलते हैं, हम भी उन पर समान टैक्स और टैरिफ लगाएंगे।' ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है।
Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निवास व्हाइट हाउस में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कहा, 'परंपरागत रूप से, भारत इस ग्रुप में सबसे ऊपर है कुछ छोटे देश ही हैं जो वास्तव में ज्यादा टैरिफ लगाते हैं लेकिन भारत जबरदस्त टैरिफ वसूली करता है।'
ट्रंप बोले- भारत में व्यापार करना बेहद कठिन
वहीं पीएम मोदी और टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क की मुलाकात पर ट्रंप ने कहा- 'मुझे लगता है कि वो (एलन मस्क) भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत में व्यापार करना बहुत कठिन है, क्योंकि वहां के टैरिफ बहुत महंगे हैं। भारत में दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाए जाते हैं।' इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारों-इशारों में इस बात के संकेत दिए कि एलन मस्क भारत में अपने कारोबारी हितों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा- 'भारत में टैक्स और टैरिफ ज्यादा होने की वजह से हार्ले डेविडसन अपनी बाइक्स नहीं बेच पा रहा था। ऐसे में हार्ले डेविडसन को अपनी बाइक भारत में बेचने के लिए वहीं पर फैक्ट्री लगानी पड़ी थी।' डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- 'लोग यहां भी ऐसा कर सकते हैं। कंपनियां अमेरिका में फैक्ट्री लगाकर ऑटो मोबाइल, मेडिकल उपकरण, सेमीकंडक्टर्स और चिप्स जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण कर सकती हैं।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 08:20 IST