अपडेटेड 3 June 2025 at 12:36 IST

Elon Musk ने लॉन्च किया नया चैटिंग फीचर XChat, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को ऐसे देगा टक्कर; बिना नंबर के भी होगी बात

Elon Musk ने मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में एक नया चैटिंग फीचर लॉन्च किया है। ये फीचर बिल्कुल WhatsApp की तरह काम करता है और इसका नाम XChat दिया गया है।

Elon Musk
Elon Musk | Image: AP

डोनाल्ड ट्रंप सरकार से अलग होने के बाद टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk ) ने एक बार फिर से अपने बिजनेस की कमान संभाल ली है। अब मैसेजिंग की दुनिया में Elon Musk की एंट्री हुई है। इस बार उन्होंने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक नया फीचर XChat लॉन्च किया गया है। ये फीचर बिल्कुल WhatsApp की तरह काम करता है। जानते हैं XChat के फीचर्स के बारे में...

मैसेजिंग ऐप्स की दौड़ में अब एक नया नाम जुड़ गया है- XChat। यह एक एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस है, जिसे Tesla और X (पूर्व Twitter) के CEO Elon Musk ने लॉन्च किया है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी, जिससे यूजर्स को अधिक प्राइवेसी और स्वतंत्रता मिलेगी।

XChat दरअसल डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) का एक अपग्रेड वर्जन है जो यूजर्स को वॉइस और वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके लिए किसी मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होती है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर में यूजर्स को WhatsApp जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जैसे कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन। इससे चैट्स या कॉल्स के लीक होने की संभावना नहीं के बराबर रहेगी।

Musk ने X पर XChat की घोषणा की

Elon Musk ने खुद X पर एक पोस्ट के जरिए नए चैट फीचर XChat की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस सर्विस में बिटकॉइन जैसे हाई-लेवल एनक्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यूजर्स की चैटिंग पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

Advertisement

XChat का सबसे बड़ा फीचर्स

एलन मस्क के इस कदम को X को एक ऑल-इन-वन कम्युनिकेशन ऐप में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस नए फीचर के जरिए यूर्जस वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं। किसी भी तरह की फाइल भी शेयर की जा सकती है। वैनिशिंग मैसेज भेज सकते हैं और ये मैसेज एक लिमिटेड टाइम के बाद ऑटोमेटिकिली डिसअपीयर हो जाते हैं।

नए मिशन पर एलन मस्क 

XChat को सीधे X प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट किया गया है। यह Musk की उस बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वह X को एक "Everything App" में बदलना चाहते हैं। ठीक उसी तरह जैसे चीन में WeChat है। WeChat चीन में सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं, बल्कि एक ऐसा सुपर ऐप है जिसमें चैटिंग, पेमेंट, मीडिया शेयरिंग, और डेटिंग तक की सुविधाएं मिलती हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार के पार, 24 घंटों में 5 मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 12:24 IST