Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 09:50 IST

COVID-19: देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार के पार, 24 घंटों में 5 लोगों की मौत; केरल-महाराष्ट्र और दिल्ली के डरा रहे आंकड़े

Corona Cases in India: भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। केरल और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं किस तरह में इस वक्त कोरोना के कितने सक्रिय मामले हैं?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Corona Cases in India, 3 June 2025 Update
Corona Cases in India, 3 June 2025 Update | Image: Freepik

Corona Cases in India: भारत में कोरोना की बढ़ती रफ्तार एक बार फिर टेंशन बढ़ा रही है। बीते कुछ दिनों से कोविड केस तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। देश में 22 अप्रैल को कोरोना के एक्टिव केस केवल 257 थे। वो 12 दिनों में बढ़कर 4 हजार के पार पहुंच चुके हैं। केरल इस वक्त कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली-राजस्थान तक कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं किस राज्य में इस वक्त कोरोना के कितने मामले हैं?

देश में इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट्स को लेकर दहशत है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे मामलों के लिए इन्हीं वेरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने भी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कहा गया है कि वह ऑक्सीजन, दवाइयां, ICU बेड, और वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े

ताजा अपडेट की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 जून 2025 को सुबह 8 बजे जो आंकड़े जारी किए उसके अनुसार देशभर में एक्टिव केस की संख्या अब 4 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। देशभर में एक्टिव मामले बढ़कर 4026 हो गए है। वहीं 37 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवाई। पिछले 24 घंटों में कोविड से देशभर में 5 मौतें हुई हैं।

किस राज्य में कोरोना के कितने केस? 

मौजूदा समय में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल (1416) में है। इसके बाद महाराष्ट में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 सक्रिय केस है। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। जहां पश्चिम बंगाल में  कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर, 372 कर्नाटक में 311 हो गए, तो तमिलनाडु में यह आंकड़ा 215 पहुंच गया।

बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 138 पहुंच गए हैं। राजस्थान में भी इस वक्त कोरोना के 75 सक्रिय मामले हैं। बिहार और झारखंड में कोरोना के 11-11 एक्टिव केस हैं।

कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 मौतें हुई। इसके बाद केरल में 9, दिल्ली-कर्नाटक में चार-चार, तमिलनाडु में तीन, उत्तर प्रदेश में 2, पश्चिम बंगाल-राजस्थान- पंजाब और हरियाणा में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। मामले बहुत गंभीर नहीं हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, बस सतर्क रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: गर्मी में इन 5 चीजों को खाने से हो सकती है हीट स्ट्रोक की समस्या, भूलकर भी न करें सेवन

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 09:50 IST