अपडेटेड 10 March 2025 at 23:49 IST

Elon Musk के 'X' पर तगड़ा Cyber Attack, रिकवर करने में छूटे पसीने, 6 घंटे में 3 बार डाउन; मस्क ने पोस्ट कर बताई परेशानी

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बड़ा Cyber Attack हुआ है। जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने में असमर्थ हैं। Elon Musk ने साइबर अटैक की पुष्टि की है।

Chinese AI Startup DeepSeek Surges in Popularity Amid Cyberattack and Outages
Elon Musk के 'X' पर तगड़ा Cyber Attack | Image: AI Generated

Cyber attack against X : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) के लिए सोमवार का दिन बेहद भारी साबित हुआ। महज 6 घंटे के भीतर X 3 बार दुनियाभर में डाउन हुआ। जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने और पोस्ट नहीं कर पाए। Elon Musk ने दावा किया है कि X पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है।

वेबसाइट्स, ऐप्स और ऑनलाइन सेवाओं की रियल-टाइम आउटेज (बंद होने या काम न करने) की जानकारी देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, दिन में X को कई बार आउटेज का सामना करना पड़ा। इस वजह से अमेरिका में हजारों उपयोगकर्ता अपने X का इस्तेमाल नहीं कर पाए। शाम से भारत में लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ा।

किसी देश ने रची साजिश?

Cyber Attack से निपटने और रिकवर करने में एलन मस्क की टीम के पसीने छूटे हुए हैं। मस्क ने पोस्ट पर साइबर हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि X पर एक बहुत बड़ा साइबर हमला हुआ था और अभी भी हो रहा है। मस्क के अनुसार हर दिन साइबर हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था। इसके पीछे या तो कोई बड़ा ग्रुप है या एक देश शामिल है।


6 घंटे में तीन बार डाउन

सोमवार को X की सेवाएं 6 घंटे में तीन बार बाधित हुई। दोपहर में आधा घंटा और फिर शाम को करीब 1 घंटा X की सेवाएं बाधित रही।

Advertisement
  • दोपहर 3:30 बजे के आसपास आधे घंटे के लिए डाउन
  • शाम को 7 बजे से करीब एक घंटा डाउन
  • रात करीब 8:30 बजे से फिर डाउन

वेबसाइट यूजर्स को हुई अधिक मुश्किल

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े 3 बजे समस्याएं चरम पर थीं। इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से करीब 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े 7 बजे फिर से समस्या बढ़ गयी। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में यह आंकड़ा 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 था।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, करीब 53 प्रतिशत समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, 41 प्रतिशत ऐप से और 6 प्रतिशत सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं। X डाउन होने पर यूजर्स ‘फीड’ को रीफ्रेश नहीं कर पाए और पोस्ट भी नहीं डाल पाए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Sambhal: संभल मस्जिद पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद HC ने किया विवादित ढांचा शब्द का इस्तेमाल, क्या है पूरा मामला?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 23:28 IST