अपडेटेड 14 July 2024 at 19:51 IST
इधर चल रही थी गोली, उधर अपना जूता ढूंढ रहे थे Donald Trump, गोली लगने के ठीक बाद ये था पहला रिएक्शन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के तुरंत बाद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हमले के बाद ट्रंप का पहला रिएक्शन रिकॉर्ड हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी सभा में पेन्सिलवेनिया के बटलर में जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ करीब 7 राउंड फायर किए। गोली उनके कान को छूकर निकल गई, इस घटना में ट्रंप बाल-बाल बच गए। X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार, ट्रम्प को सीक्रेट एजेंटों के साथ बातचीत करते हुए सुना गया है, जो उन्हें गोली लगने के बाद उनके पास आए थे। ये वीडियो ट्रंप पर हुए हमले के तुरंत बाद का है।
इस वीडियो में सीक्रेट एजेंटों और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्दबाजी और घबराहट में बातचीत हो रही है। सुरक्षा एजेंटों को हड़बड़ी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'जाओ, जाओ, जाओ...' हम क्या कर रहे हैं।' ये ही वो सीक्रेट एजेंट हैं, जो हमला होते ही ट्रंप की सुरक्षा में उनके सामने आ खड़े हुए थे। इस वीडियो में हमले के तुरंत बाद ट्रंप का रिएक्शन भी रिकॉर्ड हुआ है।
'मुझे मेरे जूते लेने दो...'
X पर पोस्ट किए गए वीडियो में ट्रंप को सीक्रेट एजेंट्स के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। सुरक्षा एजेंट्स को जल्दबाजी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जाओ, जाओ, जाओ," और फिर वे ट्रंप के पास पहुंचे और अगली कार्य योजना के बारे में बात की। इसके कुछ सेकेंड के बाद, एजेंट ने कहा, "जब आप तैयार हों?"
फिर एक ने तुरंत चिल्लाया, 'हटो! शूटर नीचे है। हटो!'
फिर ट्रंप ने कहा- 'मुझे मेरे जूते लेने दो, मुझे मेरे जूते लेने दो, मुझे मेरे जूते लेने दो!' इसके बाद एजेंटों में से एक ने उन्हें आश्वस्त किया, 'हमने ले लिया है, सर!'
वहीं दूसरे ने ट्रंप से अपना सिर पकड़ने का अनुरोध किया और कहा कि अपने सिर पर हाथ रखें। हालांकि, फिर ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस एजेंटों से कहा, 'रुको, रुको' और रैली में मौजूद समर्थकों की भीड़ को अपनी मुट्ठी दिखाते हुए बार-बार 'लड़ो-लड़ो' कहने लगे। साथ ही, जब एजेंट ट्रंप को मंच से ले जा रहे थे, तो उन्होंने USA... USA चिल्लाते हुए भीड़ की ओर मुट्ठी उठाई।
Advertisement
125 मीटर दूर वेयरहाउस की छत से हमला
सीक्रेट सर्विस के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप जिस स्टेज से रैली को संबोधित कर रहे थे, हमलावर उस स्टेज से करीब 125 मीटर की दूरी पर एक वेयरहाउस की छत पर छिपा हुआ था। वहीं से उसने AR-15 राइफल से ट्रंप को अपना निशाना बनाया। AR-15 राइफल बेहद दमदार हथियार है। इसकी पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बार-बार लोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। जिस तरह ट्रंप पर महज 10 सेकेंड के अंदर 7-8 राउंड फायरिंग की वो इस बात की कहीं ना कहीं तस्दीक करती है कि हमले में इसी राइफल का इस्तेमाल किया गया था।
ये भी पढ़ें: ग्रोसरी स्टोर्स की वेंडिंग मशीन से चिप्स-बिस्किट की तरह मिलेंगी गोलियां, अमेरिका का 'गन कल्चर'
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 July 2024 at 19:51 IST