अपडेटेड 2 February 2025 at 17:10 IST

फायर नहीं वाइल्ड फायर निकले चीन-कनाडा और मेक्सिको! ट्रंप के टैरिफ के आगे नहीं झुके; जानिए अब आगे क्या होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन-कनाडा मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की कार्रवाई की। वहीं तीनों देशों ने पलटवार भी किया है।

US President Donald Trump and Canadian PM Justin Trudeau.
ट्रंप के टैरिफ पर ट्रूडो का पलटवार | Image: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर 1 फरवरी, शनिवार को हस्ताक्षर किए। हालांकि, ट्रंप के इस कार्रवाई के तुरंत बाद ही तीनों देशों की ओर से जवाबी कार्रवाई भी देखने को मिली है। ऐसे में उत्तरी अमेरिका के पड़ोसियों से व्यापार युद्ध की आशंका काफी तेज हो गई है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए पोस्ट में कहा, "ये शुल्क अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।" ट्रंप ने तीनों देशों पर ‘फेंटेनाइल’ (दर्द निवारक दवा) के अवैध निर्माण एवं निर्यात पर अंकुश लगाने तथा कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका में अवैध आव्रजन को रोकने का दबाव डाला।

टैरिफ की वजह से बढ़ सकती है मुद्रास्फीति

शुल्क अगर जारी रहे, तो मुद्रास्फीति काफी बढ़ सकती है, जिससे कई मतदाताओं का ट्रंप पर भरोसा कम हो सकता है, क्योंकि उन्होंने किराने का सामान, गैसोलीन, आवास, वाहन और अन्य वस्तुओं की कीमतें कम करने का वादा किया था। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था और ट्रंप के राजनीतिक जनादेश को उनके दूसरे कार्यकाल के सिर्फ़ दो सप्ताह में उथल-पुथल में डालने का जोखिम भी है।

चीन पर 10 फीसदी और मेक्सिको-कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत और मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की। कनाडा से आयातित ऊर्जा, जिसमें तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली शामिल है, पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा। ट्रंप के आदेश के बाद यदि ये देश भी जवाबी शुल्क लगाते हैं, तो अमेरिका के पास इन दरों को और बढ़ाने का विकल्प होगा। इससे और गंभीर आर्थिक व्यवधान की आशंका बढ़ सकती है।

Advertisement

ट्रंप के एक्शन पर ट्रूडो का रिएक्शन

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गंभीर लहजे में कहा, “व्हाइट हाउस द्वारा आज की गई कार्रवाई ने हमें एकजुट करने के बजाय अलग कर दिया है।” उन्होंने कहा कि उनका देश शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।

उन्होंने कनाडा के लोगों द्वारा महसूस किए जा रहे विश्वासघात को व्यक्त करते हुए अमेरिकियों को याद दिलाया कि कनाडाई सैनिकों ने अफगानिस्तान में उनके साथ लड़ाई लड़ी थी तथा कैलिफोर्निया में जंगल की आग से लेकर तूफान ‘कैटरीना’ तक के संकटों से निपटने में मदद की थी।

Advertisement

मेक्सिको भी लगाएगा जवाबी शुल्क

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने भी जवाबी शुल्क लगाने का आदेश दिया है। चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “हम व्हाइट हाउस के इस आरोप को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं कि हमारी सरकार का आपराधिक संगठनों के साथ गठजोड़ है।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था सचिव को एक प्रतिक्रिया लागू करने का निर्देश दिया है जिसमें मेक्सिको के हितों की रक्षा में जवाबी शुल्क और अन्य उपाय शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एक्शन, सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर AIR STRIKE
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 17:04 IST