अपडेटेड 2 February 2025 at 08:10 IST

आतंक के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एक्शन, सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर AIR STRIKE

अमेरिकी सेना ने अफ्रीकी देश सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक किया है। हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

 Donald Trump
आतंक के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एक्शन | Image: AP

अमेरिकी सेना ने अफ्रीकी देश सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक किया है। हवाई हमले में कई आतंकियों के मारे जाने  की सूचना है। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी दी है और कहा कि ये आंतकी अमेरिकी और उसके सहयोगियों के लिए खतरा था। ISIS की ये आतंकी सोमालिया की गुफाओं में छिपे हुए थे।

एयर स्ट्राइक की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ पर पोस्ट लिखा, आज सुबह मैंने ISIS के सीनियर अटैक, प्लानर और अन्य आतंकवादियों पर सटीक एयर स्ट्राइक हमले का आदेश दिया था जिन्हें उसने सोमालिया में भर्ती किया था। ये आतंकी गुफाओं में छिपे हुए थे और ये संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा थे। Air Strike में उन गुफाओं को नष्ट कर दिया गया, जिनमें ये छिपे थे। 

एयर स्ट्राइक पर क्या बोले ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी बताया कि इस हमले में आम नागरिकों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया गया। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। ट्रंप ने कहा कि हमारी सेना सालों से इस ISIS अटैक प्लानर को टारगेट कर रही थी। मगर जो बाइडेन और उनके साथी काम को पूरा करने के लिए इतनी जल्दी एक्शन नहीं लेते, लेकिन मैंने इसे कर दिखाया। ISIS और अमेरिकियों पर हमला करने वाले अन्य सभी लोगों के लिए संदेश यह है कि "हम तुम्हें ढूँढ लेंगे, और हम तुम्हें मार देंगे!

 एयर स्ट्राइक से ISIS को बड़ा झटका

राष्ट्रपति ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद अमेरिकी सेना द्वारा की गई पहली सैन्य कार्रवाई है। ISIS-सोमालिया अफ्रीकी देश में कई हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है। इस हमले के बाद ये साफ हो गया के ट्रंप अपने शासनकाल में ISIS पर कहर बरपाने वाले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह भी साफ-साफ कह दिया है कि उनकी सेना आतंकवाद के खिलाफ अपने हमले जारी रखेगी, ताकि आतंकवादी संगठन कमजोर हों और दुनिया में शांति बनी रहे। इस एयर स्ट्राइक से ISIS को बड़ा झटका लगा है।

Advertisement


यह भी पढ़ें: एक्शन में ट्रंप, फेंटेनाइल को लेकर कनाडा-मैक्सिको और चीन पर लगाया टैरिफ

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 07:46 IST