अपडेटेड 2 February 2025 at 07:22 IST

एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, फेंटेनाइल को लेकर कनाडा-मैक्सिको और चीन पर लगाया टैरिफ, जानिए कितना शक्तिशाली है ये ड्रग

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन यानी 1 फरवरी को कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लगा दिया।

Donald Trump
Donald Trump | Image: AP

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन यानी 1 फरवरी को कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लगा दिया। उन्होंने इसे लेकर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर भी किए।

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को ही घोषणा की थी कि कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) शनिवार से लागू होंगे। उन्होंने बताया था कि ये टैरिफ तब तक लागू रहेंगे जब तक कि अमेरिका में फेंटेलाइनल नामक ड्रग्स और अवैध इमिग्रेशन पर राष्ट्रीय संकट खत्म नहीं हो जाता। जाहिर है कि ट्रंप इन मुद्दों पर हमेशा से ही मुखर रहे हैं।

टैरिफ पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज मैंने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है। यह IEEPA के माध्यम से किया गया था क्योंकि अवैध विदेशियों और घातक दवाओं के कारण हमारे नागरिकों की मृत्यु का बड़ा खतरा है। हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, और राष्ट्रपति के रूप में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है। मैंने अपने अभियान में वादा किया था कि मैं अवैध विदेशियों और ड्रग्स को हमारी सीमाओं में आने से रोकूंगा और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया।'

क्यों लगाया गया टैरिफ?

रिपब्लिकन नेता ट्रंप अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों की तस्करी को रोकने के लिए देशों से ज्यादा सहयोग सुनिश्चित करने के मद्देनजर टैरिफ लगाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि इसका मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

Advertisement

वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि शनिवार से ये शुल्क लागू हो होंगे। ये वादे राष्ट्रपति द्वारा किए गए थे और अब इन्हें पूरा किया जा रहा है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा और मैक्सिको से तेल आयात के लिए छूट जारी रखने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन लेविट ने कहा कि उनके पास राष्ट्रपति के किसी भी संभावित कटौती के फैसले के बारे में साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है।

कनाडाई पीएम बोले- जवाब देने के लिए तैयार

इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि यदि ट्रंप टैरिफ लागू करते हैं तो कनाडा इसका उचित जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शैनबॉम ने कहा कि टैरिफ लागू होने की स्थिति में मैक्सिको के पास अमेरिकी सरकार जो भी निर्णय लेती है उसके लिए प्लान ए, प्लान बी, प्लान सी है।

Advertisement

क्य है फेंटेनाइल ड्रग्स?

अमेरिका में फेंटेनाइल ड्रग्स का प्रचलन नशे के सेवन के तौर पर बढ़ा है। यह दवा इतनी हार्ड है कि इसका सिर्फ एक बार ही सेवन करने से कोई भी शख्स घंटों तक आगोश में रहता है। इस पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन मैक्सिको, चीन, कनाडा पर इसकी तस्करी के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि निश्चित मात्रा में इसे मरीजों को दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है जिसे अवैध रूप से बनाया और इस्तेमाल में लिया जाता है। 

यह भी पढ़ें: Donald Trump: ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसले से दुनिया में हड़कंप, बांग्लादेश को बड़ा झटका; एक साथ 1000 कर्मचारी बर्खास्त
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 07:22 IST