अपडेटेड 1 February 2025 at 09:37 IST

Donald Trump: ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसले से दुनिया में हड़कंप, बांग्लादेश को बड़ा झटका; एक साथ 1000 कर्मचारी बर्खास्त

ट्रंप ने बांग्लादेश को अमेरिका से दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। ट्रंप के इस फैसले के बाद बांग्लादेश में कई कंपनियों पर ताला लग गया है।

donald-trump-and-Muhammad-Yunus
ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसले से दुनिया में हड़कंप, बांग्लादेश को बड़ा झटका; एक साथ 1000 कर्मचारी बर्खास्त | Image: PTI

Donald Trump Stop Funding to Bangladesh : अमेरिका की सत्ता में आते ही राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक के बाद एक करके ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में ट्रंप के एक फैसले ने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं। ट्रंप ने बांग्लादेश को अमेरिका से दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। ट्रंप के इस फैसले के बाद बांग्लादेश में कई कंपनियों पर ताला लग गया है और हजारों कर्मचारियों की अचानक से छंटनी कर दी गई है। अब बांग्लादेश में त्राहिमाम मच गया है। अमेरिका के इस फैसले के बाद वहां चलने वाली कई एजेंसियां अपना शटर डाउन कर रही हैं और कई एजेंसियां बंद होने की कगार पर आ गई हैं। शुक्रवार (31 जनवरी) को एक कंपनी ने अचानक से अपनी सेवाएं समाप्त करते हुए एक साथ एक हजार लोगों को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।  

अमेर‍िका द्वारा बांग्लादेश में आर्थिक मदद रोके जाने का असर सबसे पहले बांग्लादेश के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च (ICDDR) पर दिखाई पड़ा है। अमेरिकी फंडिंग रोके जाने के बाद आईसीडीडीआर ने अपने एक हजार से भी ज्‍यादा कर्मचार‍ियों की छंटनी कर दी। ये सभी कर्मचारी यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की मदद से चलने वाले कार्यक्रम में नौकरी कर रहे थे। छंटनी किए गए कर्मचारियों में से ज्यादातर लोग कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे थे। अब ऐसे में अचानक से कंपनी से निकाले जाने के बाद इन लोगों के लिए काम तलाशना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।


नौकरी से एक हजार लोगों की छंटनी के बाद क्या बोली एजेंसी?

एजेंसी ने अचानक आए आर्थिक संकट की वजह से बांग्लादेश के हजारों लोगों को एक झटके में बेरोजगार कर दिया। इसको लेकर बांग्‍लादेशी अखबार द डेली स्‍टार ने बताया, USAID रिसर्च के सीनियर मैनेजर एकेएम तारिफुल इस्लाम खान ने हमें बताया कि एजेंसी ने सभी कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाल दिया है। अमेरिका सरकार से आने वाली फंडिंग से ये कंपनी चलती थी अब यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के फंडिंग रोकने के फैसले से यहां के सभी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि एजेंसी ने कहा कि हमें अगली योजनाओं के ल‍िए कोई फंड नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से अब हम क‍िसी प्रोजेक्‍ट पर काम नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास इतना फंड नहीं क‍ि हम इन कर्मचारियों को उनका वेतन दे सकें। 


60 से ज्यादा एजेंसियों पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा!

बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी फंडिंग रोके जाने की वजह से बांग्‍लादेश में 60 से ज्‍यादा एजेंसियों पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। ये कंपनियां अमेरिका से आने वाले फंड की मदद से चल रहीं थीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से इन कंपनियों पर ताला लटकने की नौबत आ गई है तो वहीं कुछ और कंपनियां भी शटर आने वाले समय में शटर डाउन की तैयारी में कतार में हैं। अगर अमेरिका ने फंडिंग नहीं शुरू की तो आने वाले समय में बांग्लादेश में कई हजार युवाओं की नौकरी जानी तय है। अमेरिका बांग्लादेश को हर साल 20 करोड़ डॉलर बांग्लादेश को फंड कर रहा था। इसके अलावा अमेरिका ने साल 2023 में बांग्लादेश को अलग से लगभग 100 करोड़ डॉलर अलग से दिए थे। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः FBI चीफ बनेंगे काश पटेल, इस अंदाज दिया परिचय US में गूंज उठ जय श्रीकृष्ण

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 09:02 IST