अपडेटेड 12 January 2026 at 10:08 IST
Venezuela पर अमेरिका का कब्जा! Donald Trump ने खुद को किया कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद को वेनेजुएला का 'एक्टिंग प्रेसिडेंट' बताते हुए पोस्ट शेयर की है। यह पोस्ट ऐसे समय आई, जब अमेरिका ने निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर वेनेजुएला पर अस्थायी नियंत्रण का दावा किया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक हैरान करने वाली पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट बताया है। पोस्ट में एक एडिटेड इमेज शेयर की गई है, जो विकिपीडिया-स्टाइल प्रोफाइल पेज की नकल है। इसमें ट्रंप की आधिकारिक तस्वीर के साथ लिखा है-
"Acting President of Venezuela" और “Incumbent - January 2026”
यह पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब पिछले कुछ दिनों से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर है। जनवरी 2026 की शुरुआत में अमेरिकी सेना ने एक ऑपरेशन में वेनेजुएला के लंबे समय से सत्ताधीश निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया था। मादुरो को अमेरिका ले जाया गया, जहां उन पर नार्को-टेररिज्म सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पहले भी किया वेनेजुएला चलाने का दावा
इस घटना के बाद ट्रंप ने कई बार कहा कि अमेरिका अस्थायी रूप से वेनेजुएला को चलाएगा और तेल संसाधनों का इस्तेमाल कर देश को फिर से स्थिर करने की बात कही। उन्होंने डेल्सी रोड्रिग्ज को एक्टिंग प्रेसिडेंट के रूप में स्वीकार किया, लेकिन साथ ही दावा किया कि अमेरिका ही असल में देश का नियंत्रण संभाल रहा है। ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका कई सालों तक वेनेजुएला पर निगरानी रख सकता है।
ट्रंप की इस नई पोस्ट को कई लोग ट्रोल और मीम के रूप में देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे मजाकिया करार दिया। कुछ ने लिखा- "अब दो देशों के प्रेसिडेंट बन गए!", जबकि कुछ ने इसे ट्रंप की ओवर-कॉन्फिडेंस का नमूना बताया। हालांकि, पोस्ट में कोई आधिकारिक बयान नहीं था। यह स्पष्ट रूप से एक एडिटेड/फेक इमेज थी, जो वेनेजुएला पर अमेरिकी प्रभाव को व्यंग्यात्मक तरीके से दिखाती है।
Advertisement
ट्रंप की यह पोस्ट वेनेजुएला संकट के बीच उनके स्टाइल को फिर से उजागर करती है - जहां वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल मजाक, व्यंग्य और पावर प्रोजेक्शन के लिए करते हैं। फिलहाल, यह पोस्ट दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में ईरान सरकार विरोधी प्रदर्शन में घुसा ट्रक, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 07:55 IST