अपडेटेड 25 September 2025 at 13:26 IST
Donald Trump: ट्रंप ने व्हाइट हाउस से क्यों हटवाई जो बाइडेन की फोटो? जानिए 'ऑटोपेन' की तस्वीर लगाने के पीछे की इनसाइड स्टोरी
व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग के बाहर वॉकवे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाई गई हैं। मगर यहां से बाइडेन की फोटो का हटा दी गई है। उस फ्रेम में एक 'ऑटोपेन' की तस्वीर लगाई गई है। जानिए इसके मायने
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के बीच की दुश्मनी किसी सी छिपी नहीं है। ट्रंप को जब-जब मौका मिलता है वो बाइडेन को घेरने से पीछे नहीं हटते हैं। अब उन्होंने बाइडेन के खिलाफ एक और विवादास्पद कदम उठाया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन की तस्वीर को हटा दिया है। पूर्व राष्ट्रपतियों की तस्वीरों की कतार में बाइडेन की तस्वीर की जगह एक 'ऑटोपेन' की तस्वीर लगा दी। आईए जानते हैं इसके क्या हैं मायने...
व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग कोलोनेड में 'प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम' की शुरुआत की गई थी। विंग के बाहर वॉकवे में पूर्व राष्ट्रपतियों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें लगाई गई हैं। मगर एक फ्रेम पर आप नजर डालेंगे तो हैरान रह जाएंगे। व्हाइट हाउस में क्रमबद्ध तरीके से पूर्व राष्ट्रपतियों की तस्वीर लगाई गई है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की दो तस्वीरों के बीच से जो बाइडेन की फोटो गायब थी। बाइडेन की तस्वीर की जगह 'ऑटोपेन' की तस्वीर लगा दी गई है।
बाइडेन के फ्रेम में ‘ऑटोपेन’
राष्ट्रपति की विशेष सहायक और संचार सलाहकार मार्गो मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। इस वॉक-वे में रोनाल्ड रीगन से लेकर बराक ओबामा तक सभी पूर्व राष्ट्रपतियों के पोर्ट्रेट लगाए गए हैं, लेकिन जो बाइडेन की तस्वीर की जगह 'ऑटोपेन' की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। X पर शेयर की गई एक वीडियो में ट्रंप इस 'ऑटोपेन' को देखते हुए दिखाई दिए।
क्या होता है ‘ऑटोपेन’?
बता दें कि ऑटोपेन एक डिजिटल डिवाइस है, जो किसी व्यक्ति के साइन को स्वचालित रूप से दोहराता है। यह रोबोटिक आर्म या प्रोग्राम्ड पेन के जरिए साइन का डिजिटल पैटर्न स्टोर कर उसे कागज पर बनाता है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन ने अपने कार्यकाल में ऑटोपेन का दुरुपयोग किया और उनकी शारीरिक क्षमताओं को छिपाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर स्वचालित हस्ताक्षर किए गए।
Advertisement
'ऑटोपेन’ लगाने की वजह
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि 'बाइडेन ने क्षमादान समेत महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए ऑटोपेन का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने ऑटोपेन का इस्तेमाल करके अपने 'बॉस' के जाली हस्ताक्षर किए होंगे और ऐसी व्यापक कार्रवाई की होगी, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी।'
राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी दावा कर चुके हैं कि बाइडेन ने अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में 4,000 से अधिक लोगों को क्षमादान देने और सजा कम करने के लिए ऑटोपेन का उपयोग किया था। ट्रंप ने जनवरी 2025 में दावा किया था कि इन क्षमादानों का कोई मूल्य नहीं है, क्योंकि ये दस्तावेज बाइडेन की जानकारी के बिना ऑटोपेन से हस्ताक्षरित किए गए थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 13:06 IST