अपडेटेड 22 November 2025 at 07:17 IST
दुश्मन से दोस्त बने ट्रंप और ममदानी, व्हाइट हाउस में मीटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने की जमकर तारीफ, बताया- बेहतरीन मेयर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अपने पुराने आलोचक और हाल ही में चुने गए न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात की।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अपने पुराने आलोचक और हाल ही में चुने गए न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात की। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर सहमति देखने को मिली। जोहरान ममदानी लंबे समय से ट्रंप प्रशासन की नीतियों के आलोचक रहे हैं, जबकि ट्रंप ने भी उन्हें पहले “वामपंथी पागल” कहकर संबोधित किया था। इसके बावजूद ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं की मुलाकात सकारात्मक रही। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान न्यूयॉर्क को सुरक्षित, मजबूत और सर्वसमावेशी शहर बनाने की दिशा में मिलकर काम करने पर सहमति बनी।
ट्रंप ने बातचीत के बाद कहा, “हम मेयर ममदानी की हर संभव मदद करेंगे ताकि एक सुरक्षित और समृद्ध न्यूयॉर्क का सपना साकार हो सके।” यह बयान खासकर इसलिए ध्यान आकर्षित करता है क्योंकि राष्ट्रपति इससे पहले ममदानी के चुने जाने पर न्यूयॉर्क की फंडिंग रोकने की बात कह चुके थे। बैठक के बाद जोहरान ममदानी ने कहा, “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि हमारी बातचीत असहमतियों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क के लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने पर केंद्रित रही।”
‘मुझे तानाशाह से भी बुरा कहा गया’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप कई बार ममदानी का बचाव करते भी दिखे। जब पत्रकारों ने ममदानी से पुराने बयानों पर स्पष्टीकरण मांगा, जिनमें उन्होंने ट्रंप को “फासिस्ट” कहा था, तो ट्रंप खुद मजाकिया लहजे में बोले, “मुझे तानाशाह से भी बुरा कहा गया है।” यहां तक कि जब रिपोर्टर ने फिर वही सवाल दोहराया, तो ट्रंप ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा, “कोई बात नहीं, आप बस हां कह दीजिए, मुझे कोई परेशानी नहीं।”
Advertisement
ट्रंप ने बैठक को बताया प्रोडक्टिव
ट्रंप ने कहा, हमारी अभी-अभी बहुत अच्छी मीटिंग हुई। सच में बहुत अच्छी, बहुत प्रोडक्टिव बैठक हुई। इस दौरान ममदानी उनके बगल खड़े थे। ट्रंप ने दोनों में एक कॉमन बात बताई कि हम चाहते हैं हमारा यह शहर (न्यूयॉर्क), जिसे हम प्यार करते हैं, बहुत अच्छा करे। उन्होंने कहा, वह जितना बेहतर करेंगे, मैं उतना ही खुश होऊंगा।
Advertisement
ममदानी की तारीफ
ममदानी पर पूर्व में तीखे हमले करने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉइट हाउस में कई बार उनकी तारीफ की। ट्रंप ने उम्मीद जताई की ममदानी वाकई एक बेहतरीन मेयर बनेंगे। बाद में ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह बहुत अच्छा काम कर सकते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि निर्वाचित मेयर उम्मीद से ज्यादा लचीले हो सकते हैं। मुझे लगता है कि वह अपने कुछ विचारों में बदलाव करने वाले हैं। मेरे भी कुछ विचार बदल गए हैं, जब से मैं पब्लिक ऑफिस में आया हूं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 07:17 IST