अपडेटेड 16 December 2025 at 20:22 IST
मोदी-पुतिन की हिलाने वाली सेल्फी, फिर अमेरिका में ट्रंप की नीति पर हमला; फोन के बाद अब मोदी की बड़ाई... अतिरिक्त टैरिफ पर US लेगा यू-टर्न?
India-US News: भारत दौरे के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की कार वाली सेल्फी ने अमेरिका में हलचल मचा दी। इसके बाद अमेरिका में ही ट्रंप की नीतियों की आलोचना शुरू हो गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

PM Modi- Donald Trump: अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद भारत और रूस की दोस्ती मजबूत हो रही है, जिससे अमेरिका चिढ़ा हुआ है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के दौरान PM मोदी संग उनकी कार वाली सेल्फी ने दुनियाभर में चर्चाएं बटोरीं। इसे दिखाकर अमेरिकी सांसद ने ट्रंप प्रशासन को कोसना शुरू कर दिया। पुतिन के भारत दौरे से बैचेन ट्रंप ने पहले पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की और अब इसके बाद एक बार फिर उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। इस बीच सवाल यही उठ रहा है कि क्या अब भारत पर लगाए गए एक्स्ट्रा टैरिफ पर भी अमेरिका यू-टर्न लेगा?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर कई बार तल्ख रवैया देखने मिला। वो रूसी तेल खरीदने की वजह से भारत से नाराज रहते हैं और इसके लिए 25% एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाया। अमेरिका के कुल 50% के लगाए गए भारी भरकम टैरिफ के बावजूद भारत झुका नहीं।
ट्रंप ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ
वहीं इन सबके बावजूद ट्रंप अक्सर भारत की तारीफ करते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते नजर आते हैं। एक बार फिर ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने बताया कि ट्रंप ने इंडिया को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार भी बताया है।
भारत में अमेरिका के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्रंप के हवाले से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, "भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक का घर है। यह एक शानदार देश है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का एक अहम रणनीतिक साझेदार है। प्रधानमंत्री मोदी के रूप में हमें एक अच्छे दोस्त का साथ मिला है।”
Advertisement
इससे पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 11 दिसंबर को फोन पर भी बातचीत हुई थी। PM मोदी ने X पर पोस्ट कर बताया था, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
पुतिन के भारत दौरे से अमेरिका में हलचल
दरअसल, रूसी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत आने के बाद से ही अमेरिका में हलचल मची हुई है। पुतिन ने 4-5 दिसंबर को भारत का दौरा किया था। तब अपने खास दोस्त के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पीएम मोदी उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। फिर दोनों नेता कार में बैठकर पीएम आवास भी पहुंचे। इस बीच पीएम मोदी और पुतिन एक तस्वीर ली, जो दुनिया में छा गई। पुतिन-मोदी की इस कार वाली सेल्फी से अमेरिका में खलबली मच गई।
Advertisement
अमेरिकी संसद में लहराई मोदी-पुतिन की कार वाली सेल्फी
भारत से रिश्ता खराब करने के लिए ट्रंप की नीतियों की आलोचना अमेरिका में होने लगी। अमेरिकी प्रतिनिधि सिडनी कामलागर-डोव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मशहूर कार सेल्फी के बारे में बात करते हुए सदन में कहा कि यह सेल्फी हजारों शब्दों के बराबर है। डोव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दमनकारी नीतियों की कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा, “भारत के प्रति ट्रंप की नीतियों को केवल 'अपना ही नुकसान करना' कहा जा सकता है... दबाव बनाने वाले साझेदार होने की कीमत चुकानी पड़ती है। और यह पोस्टर हजार शब्दों के बराबर है।”
उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका के रणनीतिक साझेदारों को दुश्मनों की गोद में धकेलने से नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलता। हमें इस प्रशासन द्वारा अमेरिका-भारत साझेदारी को पहुंचाए गए नुकसान को कम करने और उस सहयोग को फिर से स्थापित करने के लिए अत्यंत तत्परता से कदम उठाने होंगे जो अमेरिका की समृद्धि, सुरक्षा और वैश्विक नेतृत्व के लिए आवश्यक है।"
क्या ट्रंप अतिरिक्त टैरिफ पर लेंगे यू-टर्न?
जिस तरह से 50% के भारी भरकम टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आई है। इस बीच भारत लगातार रूस के करीब जाता दिख रहा है और इसको लेकर ट्रंप अपने ही देख में घिर रहे हैं। इस बीच सवाल यही उठ रहा है कि क्या ट्रंप को भारत पर लगाए गए एक्स्ट्रा टैरिफ के फैसले पर यू टर्न लेने को मजबूर होना पड़ेगा?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 19:53 IST