अपडेटेड 5 January 2026 at 23:32 IST

EXPLAINER/ निकोलस मादुरो की डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी की दुर्दशा, सहम गई दुनिया; वेनेजुएला के बाद अब ये 3 देश अमेरिका के निशाने पर; दहशत में 'सुप्रीमो'

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में ऐसा लग रहा है जैसे डोनाल्ड ट्रंप अपने हर सपने को पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Donald Trump-Nicholas Maduro
Donald Trump-Nicholas Maduro | Image: Republic

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में ऐसा लग रहा है जैसे डोनाल्ड ट्रंप अपने हर सपने को पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते ही उन्होंने ग्रीनलैंड, पनामा और मेक्सिको का जिक्र किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि वेनेजुएला के बाद ट्रंप का अगला टारगेट ये क्षेत्र हो सकते हैं।

इसके साथ ही ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पर भी कोकीन बनाने का आरोप लगाया है और अपनी पिछली धमकियों को दोहराया है कि उन्हें अपनी जान की फिक्र करनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने भविष्यवाणी की है कि "हम क्यूबा के बारे में भी बात करेंगे"।

क्या अब ग्रीनलैंड पर है ट्रंप की नजर?

शनिवार देर रात वेनेजुएला पर अमेरिकी हमलों और निकोलस मादुरो को उनके कंपाउंड से पकड़े जाने के कुछ ही समय बाद ट्रंप के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर की पत्नी केटी मिलर ने X पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसने तुरंत लोगों का ध्यान खींचा।

तस्वीर में ग्रीनलैंड को अमेरिकी झंडे के रंगों में रंगा हुआ दिखाया गया था। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "SOON"।

Advertisement

क्यूबा को लेकर विदेश मंत्री का बयान

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अमेरिकी मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप के अगले टारगेट के बारे में इशारों-इशारों में संकेत दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रंप प्रशासन का अगला निशाना क्यूबा सरकार है, तो इसपर उन्होंने कहा कि क्यूबा सरकार "एक बहुत बड़ी समस्या" है।

यह साफ करने के लिए पूछे जाने पर कि क्या उनके कमेंट का मतलब 'हां' था, रुबियो ने कहा, "मुझे लगता है कि वे बहुत मुश्किल में हैं, तो 'हां'। उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी आपको इस बारे में बात नहीं करने वाला कि हमारे भविष्य के कदम क्या होंगे और इस संबंध में हमारी नीतियां क्या होंगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि हम क्यूबा शासन के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं।"

Advertisement

इसके अलावा, शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, ट्रंप ने वेनेजुएला की तुलना क्यूबा से करते हुए कहा था, "वेनेजुएला क्यूबा जैसा ही है, इस मायने में कि हम क्यूबा के लोगों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन हम उन लोगों की भी मदद करना चाहते हैं जिन्हें क्यूबा से बाहर निकाल दिया गया और जो इस देश में रह रहे हैं।"

कोलंबिया को लेकर ट्रंप का बयान

रविवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कोलंबिया की सरकार के खिलाफ भी मिलिट्री एक्शन की धमकी दी, और पत्रकारों से कहा कि ऐसा ऑपरेशन मुझे अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा, "कोलंबिया भी बहुत बीमार है, एक बीमार आदमी उसे चला रहा है, जिसे कोकीन बनाना और उसे यूनाइटेड स्टेट्स को बेचना पसंद है, और वह अब ज्यादा समय तक ऐसा नहीं कर पाएगा।"

मेक्सिको पर क्या बोले ट्रंप

अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको पर भी बयान दिया। उन्होंने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति के बारे में बात करते वक्त कहा, "मेक्सिको के साथ कुछ करना होगा।"

आपको बता दें कि वेनेजुएला में हुई कार्रवाई और निकोलस मादुरो के पकड़े जाने से यह साफ है कि ट्रंप जहां भी जरूरी होगा, अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। सवाल यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इसे साबित करने के लिए कितनी दूर तक जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः वैभव सूर्यवंशी के तूफान में उड़ी दक्षिण अफ्रीका की टीम, 8 विकेट से रौंदा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 23:32 IST