Advertisement

अपडेटेड 24 June 2025 at 21:54 IST

धरी रह गई ट्रंप की चौधराहट, नेतन्याहू को किया था फोन, इजरायली PM बोले- 'हमला कैसे रोक दें, पलटवार जरूरी...', और दाग दी मिसाइल

Iran Israel War : इजरायल ने आरोप लगाया है कि सुबह 7:00 बजे युद्ध विराम लागू हुआ और सुबह 7:06 बजे, ईरान ने इजरायली क्षेत्र में एक मिसाइल और सुबह 10:25 बजे 2 और मिसाइलें दागीं।

Advertisement
donald trump israel iran war ceasefire benjamin netanyahu
धरी रह गई ट्रंप की चौधराहट | Image: AP

Israel-Iran Ceasefire : ईरान और इजरायल के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही दोनों देशों ने इसे तोड़ दिया। ऐसा करने पर ट्रंप ने दोनों देशों से नाराजगी जताई। डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं। इस दौरान गुस्सा से लाल ट्रंप के मुंह से गाली भी निकल गई। ट्रंप इजरायल की कार्रवाई पर अधिक गुस्सा थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फोन भी लगाया था। ट्रंप ने नेतन्याहू को ईरान पर हमला नहीं करने के लिए कहा था, लेकिन नेतन्याहू ने फोन पर ही ट्रंप की बात मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे हमला रद्द नहीं कर सकते और ईरान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर प्रतिक्रिया की जरूरत है। दोनों नेताओं के बीच बाद में फैसला हुआ कि हमले को काफी हद तक कम किया जाए। तय हुआ कि एक ही टारगेट पर हमला होगा।

दोस्त ने ही नहीं मानी बात!

अमेरिका और इजरायल दोनों दोस्त देश हैं, लेकिन ट्रंप की बात नेतन्याहू ने नहीं मानी और तेहरान पर हमला कर दिया। इजराइल ने तेहरान के पास ईरान में एक सैन्य रडार साइट को निशाना बनाया और ईरान के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई पूरी की। इजरायली वायु सेना का तेहरान के उत्तर में ये सांकेतिक हवाई हमला था। इसके बाद लड़ाकू विमान वापस इजराइल लौट गए। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में इजरायल के हमलों में 107 लोगों की जान चली गई और 1,342 लोग घायल हुए।

इजरायल के PM कार्यालय का बयान

इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि युद्ध विराम सुबह 7:00 बजे तय किया गया था। इजरायल ने तेहरान में सुबह 3:00 बजे बलपूर्वक हमला किया। युद्ध विराम लागू होने से कुछ समय पहले, ईरान ने मिसाइलों की बौछार की जिनमें से एक ने बीरशेबा (Be'er Sheva) में चार नागरिकों की जान ले ली।

इजरायल ने आरोप लगाया कि 'सुबह 7:00 बजे युद्ध विराम लागू हो गया था। इसके बाद सुबह 7:06 बजे, ईरान ने इजरायली क्षेत्र में एक मिसाइल और सुबह 10:25 बजे 2 और मिसाइलें दागीं। ईरान की इन मिसाइलों को रोक दिया गया या वे बिना किसी हताहत या नुकसान के खुले क्षेत्रों में गिर गईं। ईरान के उल्लंघन के जवाब में वायु सेना ने तेहरान के पास एक रडार को नष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत के बाद, इजरायल ने आगे के हमलों से परहेज किया।'

ये भी पढ़ें: Donald Trump:  गाली दी, गुस्सा दिखाया, युद्धविराम घोषणा के बाद इजरायल के एक्शन पर भड़के ट्रंप; कहा- वे क्या कर रहे हैं नहीं जानते
 

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 21:54 IST