अपडेटेड 23 June 2025 at 08:07 IST
Israel-Iran War: इजरायल के साथ जंग के बीच ट्रंप ने ईरान में दिए तख्तापलट के संकेत, 'MAGA' की तर्ज पर 'MIGA' का दिया नारा
ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के बाद,अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस इस्लामी गणराज्य में शासन परिवर्तन की संभावना का संकेत दिए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Israel Iran Conflict: ईरान के परमाणु ठिकाने को निशाना बनाने के बाद फाइटर जेट B2 बॉम्बर्स वापस अमेरिका लौट आया है। इस हमले के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और बड़ा संकेत दिया हैं। उन्होंने इस इस्लामी गणराज्य में शासन परिवर्तन की संभावना के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने अपने एक नए नारे "MIGA - Make Iran Great Again" की घोषणा की है।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने "ऐतिहासिक सैन्य सफलता" करार दिया है। । अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर शनिवार रात को सटीक निशाना बनाया था। इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है। अमेरिका के इस कदम से ईरान बौखलाया हुआ है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। ईरान अपने कदम पीछे करने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी गणराज्य में तख्तापलट के संकेत दिए हैं।
ट्रंप का नया नारा MIGA का मतलब
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, 'शासन परिवर्तन' शब्द का प्रयोग करना राजनीतिक रूप से सही नहीं है, लेकिन यदि वर्तमान ईरानी शासन ईरान को पुनः महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा??? MIGA!!!" ट्रंप ने अपने एक नए नारे 'MIGA - Make Iran Great Again' की घोषणा की। यह नारा उनके पुराने और मशहूर नारे 'MAGA - Make America Great Again' की तर्ज पर गढ़ा गया है।
ट्रंप ने अमेरिकी की सैनिकों के प्रदर्शन की सराहना
एक और ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने अपने सैनिकों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए लिखा है, ईरान में परमाणु स्थलों को जो नुकसान हुआ है, वह 'बहुत बड़ा' है। हमले जोरदार और सटीक थे। हमारी सेना ने बहुत अच्छा कौशल दिखाया। धन्यवाद! ट्रंप ने यह भी बताया है कि B-2 पायलट मिसौरी में सुरक्षित रूप से लैंड हो गए हैं।
Advertisement
अमेरिका के एक्शन से ईरान में बौखलाहट
ट्रंप का नया नारा 'MIGA' -ऐसे समय आया है जब इजरायल की तरफ से भी ईरान में शासन परिवर्तन की कोशिश की जा रही है। अमेरिकी हमले और इजरायली रणनीति को लेकर ईरान में गुस्सा और अस्थिरता का माहौल है। हालांकि ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका की कार्रवाई ईरान की परमाणु गतिविधियों और वैश्विक शांति के लिए खतरे के खिलाफ की गई है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 07:57 IST