अपडेटेड 2 July 2025 at 08:58 IST

मस्क को ट्रंप के साथ जुबानी जंग करना पड़ा महंगा, टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट; अमेरिकी सीनेट से भी बड़ा झटका

राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रही जुबानी जंग का असर अब शेयर बाजार में देखनो को मिल रहा है। टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Donald Trump ‘Disappointed’ With Elon Musk
टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट | Image: X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों के बीच चल रही जुबानी जंग का असर अब शेयर बाजार में देखना को मिल रहा है। टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' भी अमेरिकी सीनेट में पास हो गया है। शेयरों में भारी गिरावट से मस्क को करोड़ों का नुकसान हुआ है।


राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रही जुबानी जंग अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गई है। मंगलवार को ट्रंप ने तीखी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मस्क की ओर से उनकी आलोचना जारी रही, तो उनकी सरकार टेस्ला और स्पेस X को दी जा रही अरबों डॉलर की सरकारी सब्सिडी को बंद कर सकती है। ट्रंप ने मस्क को अमेरिका से बाहर करने तक की बात कह दी। नतीजा-टेस्ला के शेयर एक ही दिन में 8% गिर गए और भारी बिकवाली से बाजार भी हिल गया।

टेस्ला के शेयर धमाड़ से नीचे गिरे

मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में 5.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। खास तौर पर टेस्ला के लंबे समय से समर्थक रहे और फ्यूचर फंड एलएलसी के लिए निवेश प्रबंधन करने वाले गैरी ब्लैक ने हाल ही में टेस्ला में आई बिक्री की गिरावट के चलते अपने शेयर बेच दिए। ब्लैक ने कहा कि वे दोबारा निवेश करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति को लेकर सतर्क हैं।

अमेरिकी सीनेट से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास 

वहीं, मस्क को एक और झटका तब लगा जब अमेरिकी सीनेट से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया। बिल के पक्ष और विरोध दोनों में 50-50 मत पड़े। इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना मत देकर इस बिल को मंजूरी दिलाई। यह वही बिल है जिसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच तनातनी हुई है।

Advertisement

अमेरिकी टेक इंडस्ट्री प्रभावित

ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' मुख्य रूप से टैक्स में कटौती, सैन्य बजट में इजाफा और अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर देश से बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त खर्च से जुड़ा है। मस्क समेत एक बड़ा वर्ग बिल के विरोध में हैं। उन्होंने इस बिल को मिडिल क्लास के लिए घातक करार दिया। विशेषज्ञ का मानना है इन दो शक्तिशाली शख्सियत के बीच विवाद का असर सिर्फ टेस्ला ही नहीं, बल्कि अमेरिकी टेक इंडस्ट्री के व्यापक भविष्य पर भी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सीनेट में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास, अब क्या करेंगे मस्क, पार्टी बनाएंगे या ट्रंप दिखाएंगे देश से बाहर का रास्ता?

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 08:58 IST