अपडेटेड 8 June 2025 at 20:24 IST

US को तबाह करने की साजिश रच रहा चीन? चीनी एक्सपर्ट ने दी सारे संबंध तोड़ने की चेतावनी, कहा- कोरोना से बड़ा संकट संभव

क्या चीन अमेरिका को तबाह करने की साजिश रच रहा है? अमेरिका में चीन के एक्सपर्ट ने ड्रैगन के साथ सारे संबंध खत्म करने की चेतावनी दी है, नहीं तो कोरोना से भी बड़ा संकट आ सकता है।

US Tariff Donald Trump China XI Jinping
क्या अमेरिका में तबाही मचाने की साजिश रच रहा है चीन? | Image: AP/Canva

कोरोना महामारी के बाद चीन में एक और वायरस का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, अमेरिका में फंगस की तस्करी को लेकर एक मामला सामने आया है, जो चीन से जुड़ा है। अमेरिका में चीनी मामलों के ही एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि ड्रैगन अमेरिका को तबाह करने की साजिश रच रहा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की गतिविधियों के प्रमुख एक्सपर्ट गॉर्डन जी चांग ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन के साथ सारे संबंध खत्म कर दें, वरना कोरोना से भी भारी तबाही आ सकती है।

कुछ समय पहले अमेरिका में दो चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी को लेकर चीनी एक्सपर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह साजिश किसी गहरी बात का संकेत देती है। यह चीन की तरफ से अमेरिका को अस्थिर करने के लिए जारी सीक्रेट मिशन की तरह है। इसे रोकने का केवल एक उपाय है, चीन के साथ सारे संबंध तोड़ना।

अमेरिका को कमजोर करना ही चीन कता मकसद!

China is Going to War के लेखक ने कहा कि यह मामला सिर्फ जैविक तस्करी की घटना नहीं है बल्कि माओवादी सिद्धांत पर आधारित पीपुल वॉर रणनीति का हिस्सा है। इसका मकसद दुश्मनों को राजनीतिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक तौर पर कमजोर और अस्थिर करना है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, अमेरिका में रिसर्च के लिए दो चीनी नागरिकों पर फ्यूजेरियम ग्रैमिनेरम की तस्करी करने का आरोप लगाया गया। FBI की आपराधिक शिकायत के अनुसार, जुलाई 2024 में चीन के 34 साल के रिसर्चर ज़ुनयोंग लियू अपनी 33 साल की गर्लफ्रेंड  युनकिंग जियान से मिलने के लिए जब अमेरिका आए थे, अपने साथ फंगस भी साथ लाए थे। विभाग ने कहा कि यह फंगस एक खतरनाक जैविक रोगजनक है, जिसका इस्तेमाल कृषि आतंकवाद के लिए हथियार के रूप में किया जा सकता है। 

Advertisement

यह फंगस कुछ फसलों में हेड ब्लाइट का कारण बनता है और हर साल वैश्विक स्तर पर अरबों डॉलर के आर्थिक नुकसान के लिए जिम्मेदार है। वैज्ञानिकों ने इसे एग्रो-टेररिज्म का नाम दिया है। इस फंगस की वजह से अनाज की कमी, आर्थिक संकट और गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम जैसे कि लीवर डैमेज होना, बच्चे कंशीव करने में दिक्कत , जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: कनाडा के लोगों के लिए ही खतरा बने खालिस्तानी, कनाडाई पत्रकार पर किया हमला, घेरकर छीना फोन और फिर...

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 20:24 IST