अपडेटेड 3 July 2025 at 18:12 IST
AI की दुनिया में एंट्री के बाद से लोग यह कहते नजर आ रहे है, कि यह सबकुछ बर्बाद कर देगा, लोगों की परेशानियां बढ़ जाएंगी। हालांकि, यह लोगों की मंशा पर निर्भर करता है, कि वह AI का इस्तेमाल अपनी बेहतरी के लिए करना चाहते हैं, या फिर खुद का नुकसान कराने के लिए। हमें कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जहां एआई की मदद से लोगों ने अपनी परेशानी को दूर किया है। ऐसा ही एक उदाहरण अमेरिका के डेलावेयर में रहने वाली एक महिला ने पेश किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेनिफर एलन नाम गकी अमेरिकी महिला ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके अपना 20 लाख का क्रेडिट कार्ड का बिल आधा कर लिया। 35 साल की जेनिफर ने न्यूजवीक बताया कि वह अच्छा खासा कमा लेती हैं, इसके बाद भी फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वह कोई लग्जरी लाइफस्टाइल को मेंटेन नहीं कर रही थीं, फिर भी उन्हें क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहना पड़ रहा था।
स्थिति ऐसी आई, कि उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पूरी तरह से क्रेडिट कार्ड पर निर्भर होना पड़ा। क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्चे को महिला ने इस कदर इग्नोर किया कि लोन धीरे-धीरे 19.62 लाख तक पहुंच गया। महिला इस बात से काफी चिंता में आ गई। हालांकि उसने इस समस्या से निपटने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस चैटजीपीटी की मदद ली।
ChatGPT ने महिला से अपने बैंक अकाउंट और अन्य असेट अकाउंट के बारे में जानकारी निकालने के लिए कहा। ऐसा करके महिला को 8.5 लाख से ज्यादा अनकेल्म अमाउंट मिला। फिर उन्होंने चैटजीपीटी की मदद से ही महीने भर का किराना बिल कंट्रोल करने के लिए पेंट्री-ओनली मील प्लान बनाया। इसकी वजह से उनका महीने का किराना बिल 50 हजार रुपए कम हो गया। इसी तरह से प्लानिंग को फॉलो करते हुए 1 महीने में महिला ने करीब 10 लाख रुपए का लोन चुका दिया।
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 18:12 IST