अपडेटेड 3 October 2024 at 17:01 IST
इजरायल-लेबनान तनाव के बीच ब्रिटेन का बड़ा ऐलान, अपने नागरिकों को निकालने के लिए भेजेगा विशेष विमान
ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिये और विशेष विमान वहां भेजने की घोषणा की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिये और विशेष विमान वहां भेजने की घोषणा की है। लेबनान में इजराइल के साथ संघर्ष के चलते बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के आलोक में ब्रिटेन ने यह फैसला किया।
विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि जब तक सुरक्षा स्थिति अनुमति देती है, तब तक अतिरिक्त उड़ानें जारी रहेंगी। इस बीच, एफसीडीओ ने कहा कि यह ब्रिटिश नागरिकों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की क्षमता बढ़ाने के लिए भागीदारों के साथ भी काम कर रहा है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, ‘‘हाल की घटनाओं ने लेबनान में स्थिति की अस्थिरता को प्रदर्शित किया है।’’
लैमी ने कहा, ‘‘लेबनान में ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता बनी हुई है। इसलिए हम उन लोगों की मदद करने के लिए अतिरिक्त विशेष उड़ानों की घोषणा कर रहे हैं जो वहां से निकलना चाहते हैं। मैं लेबनान में अब भी मौजूद सभी ब्रिटिश नागरिकों से एफसीडीओ के साथ पंजीकरण कराने और तुरंत देश छोड़ने का आग्रह करता हूं।’’
ऐसी विशेष उड़ानों के लिए स्थापित नीति के अनुसार, जिन ब्रिटिश नागरिकों ने वापसी के लिये सरकार के साथ पंजीकरण करवाया है उन्हें सीट का अनुरोध करने के तरीके के बारे में विवरण भेजा जाएगा, जबकि जिन्होंने पंजीकरण नहीं किया है उनसे तुरंत ऐसा करने का आग्रह किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 October 2024 at 17:01 IST