अपडेटेड 7 April 2024 at 23:30 IST
अमेरिका-इजरायल के रिश्ते में आ गई दरार! क्या मासूमों की मौत को लेकर बाइडेन ने नेतन्याहू को धमकाया?
US-Israel rift on Gaza: गाजा में मासूमों की मौत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू को फोन मिलाया और चेतावनी भी दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

US-Israel rift over Gaza: गाजा में मासूमों की मौत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू को फोन मिलाया और चेतावनी भी दी। बाइडेन ने साफ शब्दों में कहा कि इजरायल को अपनी हरकतों से बाज आना होगा वर्ना हमास मामले में अमेरिका से उसे कोई मदद नहीं मिलने वाली।
जब दोनों की बातचीत खत्म हुई तो बाइडेन के सहयोगियों ने कहा कि राष्ट्रपति की आशा है कि नेतन्याहू को स्पष्ट मैसेज मिल गया होगा। हालांकि, उन्होंने इसे धमकी मानने से इनकार कर दिया।
बाइडेन और नेतन्याहू के बीच क्या बात हुई?
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉल के दौरान बाइडेन ने साफ किया कि उनकी कुछ प्रतिबद्धताएं हैं। अगर इजरायल अमेरिका का समर्थन नहीं खोना चाहता है तो उसे इन बातों पर विचार करना पड़ेगा। कॉल के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, पीछे हटने के बजाय नेतन्याहू ने वादा किया कि वह कुछ ही घंटों में गाजा के लिए अधिक मानवीय सहायता की घोषणा करेंगे और संकेत दिया कि वह आने वाले दिनों में बाइडेन की अन्य मांगों का जवाब देंगे।
नेतन्याहू की सरकार ने उसी रात बाद में खाने और अन्य आपूर्ति के लिए एक प्रमुख बंदरगाह और एक अन्य लैंड क्रॉसिंग को खोलने की अनुमति दे दी। व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि इजरायल जल्द ही नागरिकों और राहत कर्मियों को मारने से बचने के लिए नई सैन्य प्रक्रियाएं जारी करेगा और कतरी मध्यस्थ एक अस्थायी संघर्ष विराम के लिए फिर से प्रयास करेंगे।
Advertisement
धमकी वाली बात से बाइडेन प्रशासन का इनकार
अखबार के अनुसार, बाइडेन प्रशासन ने नेतन्याहू को धमकी नहीं दी कि अगर वो उनकी बात नहीं मानेंगे तो अमेरिका हथियारों की सप्लाई रोक देगा। नेतन्याहू के सामने अपनी बात रखने में वो बहुत स्पष्ट थे।
आपको बता दें कि बाइडेन की नेतन्याहू को धमकी इस सप्ताह वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात राहत कर्मियों की हत्या से प्रेरित थी, जिसके बारे में व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर किर्बी ने कहा कि इससे राष्ट्रपति हिल गए थे। इजरायल ने अपनी जांच के नतीजे शुक्रवार को अमेरिका को भेज दिए और हमले में शामिल पांच सैन्य अधिकारियों को हटा दिया, लेकिन इससे स्वतंत्र जांच की मांग करने वाले आलोचक संतुष्ट नहीं हुए। किर्बी ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी इजरायली जांच पर निर्णय देने से पहले सावधानीपूर्वक इसकी समीक्षा करेंगे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 23:30 IST