अपडेटेड 14 July 2024 at 12:09 IST

'ट्रंप के ऊपर हुआ हमला हत्या की कोशिश', पूर्व राष्ट्रपति पर अटैक के बाद FBI का पहला बयान आया सामने

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर FBI की ओर से पहला बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया कि ये हत्या की साजिश है।

Attack on Donald Trump
ट्रंप पर हमले के बीच FBI का बयान आया सामने। | Image: AP

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला हुआ। घटना में ट्रंप घायल हो गए, जबकि शूटर को वहीं पर सीक्रेट सर्विस ने ढेर कर दिया। ट्रंप पर हुए इस हमले को लेकर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने बड़ा बयान दिया है।

FBI के पिट्सबर्ग फील्ड कार्यालय के प्रभारी विशेष एजेंट केविन रोजेक ने हमले पर पहला बयान जारी कर कहा, यहां पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने का प्रयास किया गया है। ऐसे में ये क्षेत्र एक्टिव क्राइम प्लेस है। अधिकारी उस व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसने ऐसा किया और ऐसा क्यों किया गया, इसके पीछे क्या उद्देश्य था। हमने जनता से भी आग्रह किया है कि अगर उनके पास कोई जानकारी है तो वो साझा कर सकते हैं। 

देशभर से इन्वेटिगेटिव एजेंटों को किया गया तैनात

उन्होंने कहा कि एफबीआई ने देश भर से जांच एजेंटों, साक्ष्य प्रतिक्रिया टीमों और अन्य कर्मियों को तैनात किया है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक्स पर पोस्ट किया, "पूरा रक्षा विभाग इस हिंसा की निंदा करता है, जिसका हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। यह वह तरीका नहीं है जिससे हम अमेरिका में अपने मतभेदों को सुलझाते हैं - और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। मुझे राहत है कि रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प सुरक्षित हैं, और मैं उनके और उनके परिवार और इस भयावह घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।"

ट्रंप पर हमले का एलन मस्क ने जताया दुख

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को लेकर मस्क ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट कर घटना पर दुख जताया और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। मस्क ने लिखा, मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का पूर्ण समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। एक पोस्ट में मस्क ने अमेरिकी के सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्रंप पर गोलीबारी की घटना का वीडियो पोस्ट कर लिखा, सीक्रेट सर्विस के प्रमुख और इस सुरक्षा दल के नेता को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले पर बोले बाइडेन- 'US में हिंसा की जगह नहीं'; ओबामा ने भी जताई चिंता

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 12:09 IST