अपडेटेड 11 June 2025 at 08:45 IST
भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। SpaceX ने लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) लीक होने के चलते Axiom-4 मिशन पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन का प्रक्षेपण, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं, एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। इस बार रॉकेट में तकनीकी समस्या के कारण यह फैसला लिया गया है। SpaceX ने यह जानकारी दी है।
SpaceX ने अपने X पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, कल के फाल्कन 9 लॉन्च से @स्पेस_स्टेशन पर Ax-4 को रोका जा रहा है ताकि स्पेसएक्स टीमों को पोस्ट स्टैटिक फायर बूस्टर निरीक्षण के दौरान पहचाने गए एलओएक्स रिसाव (LOx) को ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके। एक बार मरम्मत का काम पूरा होने पर और रेंज उपलब्धता के आधार पर हम एक लॉन्च की नई तारीख जल्द साझा करेंगे।
SpaceX के घोषणा करने के बाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भी एक्सिओम-4 मिशन में देरी की पुष्टि की, जिसे 11 जून, 2025 को लॉन्च किया जाना था और जिसमें पहले भारतीय गगनयात्री को ISS ले जाने के लिए तैयार किया गया था। ISRO ने अपने X पोस्ट में लिखा है, Falcon 9 लॉन्च वाहन के बूस्टर स्टेज के प्रदर्शन को मान्य करने के लिए 7 सेकंड की हॉट टेस्ट लॉन्च पैड पर की गई थी। इसी परीक्षण के दौरान प्रोपल्शन बे में LOX रिसाव पाया गया।
ISRO ने आगे बताया कि इस विषय पर इसरो टीम द्वारा Axiom और स्पेसएक्स के विशेषज्ञों के साथ चर्चा के आधार पर, लॉन्च के लिए मंजूरी देने से पहले रिसाव को ठीक करने और आवश्यक सत्यापन परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित मिशन को तीन दिनों में दूसरी बार टाला गया। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं। वह ISS पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे और राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे।
यह भी पढ़ें: चीन की मदद के लिए भारत आया आगे तो ड्रैगन हुआ कायल...
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 07:57 IST