अपडेटेड 21 January 2025 at 14:57 IST

WHO से अमेरिका बाहर, थर्ड जेंडर खत्म... दूसरी बार राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के ताबड़तोड़ सख्त फैसले से दुनिया में बढ़ी हलचल

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ और सख्त फैसले लिए। उनके कई फैसलों से दुनिया में हलचल बढ़ गई है।

 US President Donald Trump
US President Donald Trump | Image: X

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली। इसके साथ ही अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो गई है। शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले ही भाषण में ट्रंप ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। अमेरिका के लिए कई बड़े फैसले लेने के साथ ही राष्ट्रपति ने कुछ ऐसे ऐलान कि दुनिया में हलचल बढ़ गई है। अपने जोशीले भाषण में उन्होंने कहा कि आज से अमेरिकी स्वर्ण युग की शुरुआत हो गई है।

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ और सख्त फैसले लिए। इस दौरान ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की और कहा कि अब अमेरिका में सिर्फ 2 ही जेंडर होंगे- मेल और फीमेल। थर्ड जेंडर को खत्म कर दिया गया है। ट्रंप ने कहा- आधिकारिक नीति के अनुसार आज से सिर्फ दो लिंग- पुरुष और महिला। ट्रंप ने WHO को भी गुडबाय करने की घोषणा कर दी।

अमेरिका WHO से हुआ बाहर

अपने चार साल के विजन को प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO को बड़ा झटका दिया। ट्रंंप ने ऐलान कर दिया कि अब अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर हो गया है। इस फैसले के बाद अमेरिका WHO का सदस्य नहीं रह गया है। इस फैसले का असर विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भारी पड़ने वाला है। अब WHO को अमेरिका से मिलने वाले फंडिंग बंद जाएगी। इसका असर दुनियाभर में चलने वाले उसके स्कीम पर भी पड़ेगा।

क्या थी ट्रंप के फैसले के पीछे की वजह?

दरअसल, WHO को कोरोना महामारी के दौरान ट्रंप के रवैये की वजह से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका से लगभग 300 गुनी ज्यादा बड़ी आबादी होने के बावजूद चीन WHO को अमेरिका के मुकाबले 90 गुना कम फंड देता है। ट्रंप ने इसे गलत बताया था।

Advertisement

पनामा नहर पर ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण में यह भी ऐलान कर दिया कि पनामा नहर को अमेरिका वापस लेगा। चीन का जिक्र करते हुए कहा कि वह चीन के कब्जे से पनामा नहर वापस लेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेक्सिको की खाड़ी को अब अमेरिका के खाड़ी की तौर पर जाना जाएगा। मेक्सिको के बॉर्डर पर घुसपैठ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी बात कही। साथ ही महंगाई को नियंत्रित करने पर भी जोर दिया। 

यह भी पढ़ें: शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने की ऐसी घोषणा, विरोधी भी खड़े होकर बजाने लगे ताली; जानें बड़ी बातें

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 January 2025 at 14:57 IST