अपडेटेड 9 May 2025 at 07:30 IST
'कहीं परमाणु युद्ध न हो...', भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका को सताई चिंता, JD Vance बोले- हम कुछ नहीं कर सकते
जेडी वेंस ने कहा कि न तो अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। न ही हम पाकिस्तानियों से ऐसा कह सकते हैं। इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के जरिए मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

India-Pakistan Tension news: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-लश्कर के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है और मिसाइल और ड्रोन से हमले करने की कोशिश की। मुस्तैद भारतीय सेना ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। भारत-पाक में तनाव पर अमेरिका का बड़ा बयान आया है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इस युद्ध में शामिल नहीं होंगे।
इसके अलावा जेडी वेंस ने इस दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध के खतरे को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यह विनाशकारी होगा।
हम युद्ध में शामिल नहीं होंगे- जेडी वेंस
फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा शांत होने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है। अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है।
'भारत और पाकिस्तान दोनों को नहीं रोक सकता अमेरिका'
जेडी वेंस ने कहा कि न तो अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। न ही हम पाकिस्तानियों से ऐसा कह सकते हैं। इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के जरिए मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। वह आगे यह भी बोले कि हमारी आशा और अपेक्षा है कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या फिर भगवान न करें, परमाणु संघर्ष में न बदल जाए। इन चीजों को लेकर हम वाकई में चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों को शांत दिमागों से काम करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि यह परमाणु युद्ध न बन जाए। अगर ऐसा होता है, तो यह विनाशकारी होगा, लेकिन अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।
Advertisement
ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की थी
भले ही जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में पड़ने से इनकार कर दिया हो। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि अगर वह मदद के लिए कुछ कर सकते हैं, तो वह इसके लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर हमला करना बंद कर दें। यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि दोनों देशों के साथ मिलकर काम करता हूं। दोनों को बहुत अच्छे से जानता हूं। उन्हें संघर्ष को हल करते हुए देखना चाहता हूं।
भारत की जवाबी कार्रवाई से थर्राया पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 7 मई के तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लश्कर और जैश के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें गिराई गई, जिसमें कई दहशतगर्द ढेर हो गए। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के इन हमलों का भारत की ओर से भी करारा जवाब दिया गया और लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में गोले बरसाए।
Advertisement
भारत के हमले से पहले पाकिस्तान ने जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में 8 मिसाइलें दागी थीं। इन सभी को Indian Air Defence S 400 ने हवा में ही मार गिराया। भारत की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 May 2025 at 07:30 IST