अपडेटेड 8 May 2025 at 19:09 IST
500KM पहले ट्रैक और 400KM के दायरे में दुश्मन की मिसाइल राख कर देता है S400 Air Defence System, पाक के HQ-9 से कितना बेहतर?
S400 Air Defence System : भारत ने ड्रोन हमले में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को लाहौर में मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने लाहौर समेत 9 शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों की रिपोर्ट दी है।
- डिफेंस न्यूज
- 4 min read

S 400 Air Defence System of India : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारत के रशियन मेड S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही मार गिराया। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक मिसाइल को ध्वस्त किया और गुजरात में कच्च के पास ड्रोन को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा 7-8 मई की रात को उत्तर और पश्चिमी भारत में कई भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की है। भारतीय वायुसेना की S-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में तैनात HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया है। पाकिस्तान ने इसे चीन से खरीदा था।
क्या है S-400 एयर डिफेंस सिस्टम?
S-400 एक उन्नत रूसी लंबी दूरी की हवाई रक्षा प्रणाली है, जिसे नाटो में SA-21 Growler के नाम से जाना जाता है। यह प्रणाली हवाई हमलों, जैसे लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन की गई है। यह एक बार में एक साथ 72 मिसाइल छोड़कर मल्टी टार्गेट इंगेजमेंट करने में सक्षम है। इसमें एडवांस रडार सिस्टम लगा है। S-400 एक शक्तिशाली और बहुमुखी हवाई रक्षा प्रणाली है, जो आधुनिक युद्ध में रणनीतिक बढ़त प्रदान करती है।
खास बात ये है कि इसे कहीं भी लाना-ले जाना बेहद आसान है, क्योंकि इसे 8X8 के ट्रक पर माउंट किया जा सकता है। पोजीशन फिक्स नहीं होने के कारण डिटेक्ट करना दुश्मन के लिए बहुत मुश्किल है। यह डिफेंस सिस्टम माइनस 50 से माइनस 70 डिग्री तक के तापमान में भी काम करने में सक्षम है। S 400 दुश्मन के हमले को 500 किलोमीटर पहले ही ट्रैक कर सकता है और रेंज में आते ही तबाह कर देता है। इसकी रेंज 40, 100, 200, और 400 किलोमीटर तक है। ये सिस्टम भारत, चीन, तुर्की, सऊदी अरब और कतर के पास है।
Advertisement
पाक का HQ-9 Air Defence System
पाकिस्तान के पास चीन का बना HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम है। यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है और ये पाकिस्तान के बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसकी रेंज 125 से 200 किलोमीटर बताई जाती है। पाकिस्तान अपने HQ 9 को भारत के S 400 के बराबर बताता है, लेकिन HQ-9 भारत के S-400 के मुकाबले दूर-दूर तक नहीं टिकता है। इसे पाकिस्तान ने 2021 में अपनी सेना में शामिल किया था।
भारत ने ड्रोन हमले में पाकिस्तान के इस एयर डिफेंस सिस्टम को लाहौर में मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने लाहौर, अटक, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली, चोर और कराची में भारतीय ड्रोन हमलों की रिपोर्ट दी है।
Advertisement
S-400 या HQ-9 कौन बेहतर?
कुल मिलाकर S-400, HQ-9 से हर महत्वपूर्ण पैमाने रेंज, रडार, लक्ष्य नष्ट करने की क्षमता और युद्ध अनुभव पर बेहतर है। हालांकि, HQ-9 पाकिस्तान के लिए एक लागत-प्रभावी और रक्षात्मक विकल्प है, जो भारत की हवाई शक्ति को कुछ हद तक चुनौती दे सकता है। S-400 ट्रायम्फ, HQ-9 की तुलना में तकनीकी रूप से अधिक उन्नत, लंबी रेंज, बेहतर रडार और युद्ध अनुभव के कारण स्पष्ट रूप से बेहतर है। यह भारत को पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसियों के खिलाफ रणनीतिक बढ़त देता है।
पाक ने इन 15 शहरों पर दागे मिसाइल
07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 18:09 IST