अपडेटेड 21 April 2024 at 16:25 IST

इजरायल-यूक्रेन को अमेरिका का बड़ा 'तोहफा', संसद में पास हुआ ऐसा बिल जिससे ईरान-रूस की आएगी शामत!

US Aid to Israel-Ukraine: इजरायल-यूक्रेन को अमेरिका ने बड़ा तोहफा दिया है जो ईरान-रूस के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

America House passed big aid for Israel Ukraine
इजरायल-यूक्रेन को अमेरिका का बड़ा 'तोहफा' | Image: Republic/AP

US Aid to Israel-Ukraine: इजरायल-यूक्रेन को अमेरिका ने बड़ा तोहफा दिया है जो ईरान-रूस के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपको बता दें कि अमेरिकी संसद में इजरायल और यूक्रेन को बड़ा राहत पैकेज देने के लिए लाया गया बिल बहुमत के साथ पास हो गया है। इससे इन दोनों देशों को आगामी खतरों से निपटने के लिए अपने सुरक्षा कवच को और भी अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

राहत पैकेज में क्या-क्या है?

  • इजरायल की सहायता के लिए 26.4 बिलियन डॉलर
  • आयरन डोम और डेविड स्लिंग मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए 4 बिलियन
  • आयरन बीम डिफेंस सिस्टम के लिए 1.2 बिलियन
  • इजरायल को प्रदान की गई रक्षा वस्तुओं और सेवाओं की भरपाई के लिए 4.4 बिलियन
  • फॉरेन मिलिट्री फाइनांसिंग प्रोग्राम के माध्यम से एडवांस वेपन सिस्टम और अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए 3.5 बिलियन
  • संकट से जूझ रही आबादी को आपातकालीन भोजन, आश्रय और बुनियादी सेवाओं सहित अन्य मानवीय सहायता के लिए 9.2 बिलियन

आपको बता दें कि यह राहत पैकेज अन्य देशों में रखे गए अमेरिकी भंडार से इजरायल को डिफेंस आइटम के ट्रांसफर के लिए अतिरिक्त लचीलापन प्रदान करेगा। इसके अलावा ये संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी को पैसे भेजने पर भी रोक लगाएगा।

इजरायल के PM ने अमेरिका को बोला थैंक यू

इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल सहायता बिल पास करने के लिए अमेरिकी सदन को धन्यवाद दिया। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा- 'अमेरिकी कांग्रेस ने हाल ही में एक बहुप्रशंसित सहायता बिल को भारी बहुमत से पारित किया है जो इजरायल के लिए मजबूत द्विदलीय समर्थन प्रदर्शित करता है और पश्चिमी सभ्यता की रक्षा करता है। धन्यवाद मित्रों, धन्यवाद अमेरिका।'

वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह यूक्रेन को सहायता प्रदान करने वाले उपाय को पास करने के लिए सदन के सांसदों के लिए आभारी हैं। व्यक्तिगत रूप से स्पीकर माइक जॉनसन को उस निर्णय के लिए धन्यवाद देते हैं जो इतिहास को सही रास्ते पर रखता है।

Advertisement

उन्होंने कहा- 'लोकतंत्र और स्वतंत्रता का हमेशा वैश्विक महत्व रहेगा और जब तक अमेरिका इसकी रक्षा करने में मदद करता है, तब तक यह कभी विफल नहीं होगा। सदन द्वारा आज पारित किया गया महत्वपूर्ण अमेरिकी सहायता विधेयक युद्ध को फैलने से रोकेगा, हजारों लोगों को बचाएगा और हमारे दोनों देशों को मजबूत बनने में मदद करेगा।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी दिया बड़ा बयान

सदन में बिल के पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- 'आज सदन में दोनों दलों के सदस्यों ने हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने और विश्व मंच पर अमेरिकी नेतृत्व की शक्ति के बारे में एक स्पष्ट संदेश भेजने के लिए मतदान किया। इस महत्वपूर्ण मोड़ पर वे इतिहास की पुकार का जवाब देने के लिए एक साथ आए, तत्काल आवश्यक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया, जिसे सुरक्षित करने के लिए मैंने महीनों तक लड़ाई लड़ी है।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Exclusive: ईरान के क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने जो बाइडेन को बताया 'कमजोर नेता', ट्रंप का किया समर्थन

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 16:25 IST