अपडेटेड 22 June 2025 at 21:34 IST
Israel-Iran Tension: इजरायल से जारी तनाव के बीच ईरान के अनुरोध पर, पाकिस्तान, चीन और रूस के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपातकालीन बैठक (Emergency Meeting) होने जा रही है। इस बैठक में तनाव को कम करने पर चर्चा हो सकती है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग के लिए रूस, चीन और पाकिस्तान ने अपना समर्थन दिया है।
ईरान ने अपनी तीन न्यूक्लियर साइट (Nuclear Site) पर अमेरिकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की थी। ईरान का कहना है कि अमेरिका का हमला पूरे क्षेत्र के लिए खतरा पैदा करने वाला है। ईरान चाहता है कि वो अमेरिकी हमलों पर अपनी बात दुनिया के सामने रखे।
अमेरिका ने ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट को किया तबाह
इजरायल और ईरान की जंग में एंट्री लेकर अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर तबाही मचाई है। ईरान के जिन 3 तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका ने बंकर बस्टर बम बरसाए हैं उनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु सेंटर शामिल हैं। ईरान पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने अटैक किया तो जोरदार जवाब होगा।
अमेरिकी हमलों के बाद ईरान का इजरायल पर भीषण मिसाइल अटैक
अमेरिका के हमलों के बाद अब ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। उसने इजरायल पर बड़ा हमला बोलते हुए मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी। तेल अवीव समेत दूसरे प्रमुख शहरों में धमाके की आवाजें सुनी गई। ईरान का कहना है कि उसने बेन गुरियन एयरपोर्ट और दूसरे इजरायली शहरों को निशाना बनाकर अटैक किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ईरान ने खैबर शेकन नाम की उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 21:34 IST