अपडेटेड 13 March 2025 at 10:52 IST

फिर टली Sunita Williams की धरती पर वापसी, चंद मिनटों पहले रोकी गई क्रू-10 की लॉन्चिंग; अब आगे क्या?

सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से ISS गई थीं। 9 महीनों से दोनों वहीं फंसे हैं।

NASA astronauts Sunita Williams and Butch Willmore stuck in space for more than 9 months
NASA astronauts Sunita Williams and Butch Willmore stuck in space for more than 9 months | Image: X

Sunita Williams News: 8 दिनों के मिशन पर गए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीनों से स्पेस में ही फंसे हैं। उनकी वापसी के मिशन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उनके धरती पर लौटने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि NASA ने फिर वापसी मिशन को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है।

सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर से इंटरनेशनल स्पेस सेंटर यानी ISS गई थीं। स्टारलाइनर में हीलियम लीक और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों के बाद दोनों ISS में ही फंस गए।

अब क्यों टली सुनीता और बुच की वापसी? 

नासा और SpaceX ने बुधवार रात को क्रू-10 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजने के लिए लॉन्च करने की योजना बनाई थी। हालांकि, ग्राउंड सिस्टम में से एक में हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या की वजह से लॉन्च को रद्द कर दिया गया था। मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेजा जाना था, जिससे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हुआ था। अभी ये नहीं बताया गया कि अगली किस तारीख पर इस मिशन को लॉन्च किया जाएगा।

इसको लेकर NASA के लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने बताया कि ग्राउंड साइड पर हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ समस्या थी। रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट में सब कुछ ठीक था।

Advertisement

जान लें  कि क्रू-10 के अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने के बाद वहां पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। क्रू-10 इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका उद्देश्य क्रू-9 की जगह लेना है। क्रू-9 से ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस गए हैं।

स्पेस में किस हालात में हैं दोनों?

मिशन में चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजे जने की योजना है, जिनमें दो अमेरिकी, एक जापानी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। इस बीच NASA ने भरोसा दिलाया है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पूरी तरह सुरक्षित हैं और ISS पर वैज्ञानिक रिसर्च के साथ-साथ मरम्मत कार्यों में लगे हुए हैं।

Advertisement

बता दें कि जून 2024 में सुनीता और बुच बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए ISS पहुंचे थे। सितंबर में स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के ही धरती पर वापस आ गया। नासा ने इसके जरिए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को ‘रिस्की’ माना गया। इसके बाद दोनों के बिना ही स्टारलाइनर की धरती पर वापसी की योजना बनाई गई। 

यह भी पढ़ें: 62 घंटे की स्पेसवॉक, 900 घंटे से अधिक तक रिसर्च... स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स कैसे काट रही हैं अपना वक्त?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 08:36 IST