Advertisement

अपडेटेड 25 June 2025 at 13:17 IST

BIG BREAKING: Shubhanshu Shukla को लेकर रवाना हुआ ड्रैगन कैप्सूल, 28 घंटे में पूरा होगा अंतरिक्ष तक का सफर

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो गया है। मिशन पर जाने वाले 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स के मशहूर फॉल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया है।

Advertisement
Group Captain Shubhanshu Shukla, ISS
Group Captain Shubhanshu Shukla, ISS | Image: File photo

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो गया है। मिशन पर जाने वाले 4 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स के मशहूर फॉल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया है। Axiom-4 Mission 25 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजे लॉन्च हो गया। इस मिशन को तकनीकी खामियां और अन्य समस्याओं की वजह से इससे पहले कई बार टाला जा चुका था। Axiom-4 Mission एक कमर्शियल स्पेस फ्लाइट है। ह्यूस्टन की कंपनी एक्सियम स्पेस इस अभियान को चला रही है।

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट करीब 28.5 घंटे के बाद 26 जून को शाम 04:30 बजे ISS से जुड़ेगा। सफल लॉन्चिंग को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शुभांशु शुक्ला का मिशन पहला एबॉर्ट मोड सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, चालक दल अब एबॉर्ट मोड 2 अल्फा में प्रवेश कर चुका है, जो उड़ान के इस चरण के लिए एक मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल है। सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। मिशन कक्षा की ओर अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के रास्ते से भेजा पहला संदेश

एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च होने के बाद शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के रास्ते से पहला संदेश भेजा है। उन्होंने कहा, "41 साल बाद हम वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं और कमाल की राइड थी। इस वक्त हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पृथ्वी के चारों तरफ घूम रहे हैं और मेरे कंधे पर मेरे साथ मेरा तिरंगा है।"

शुभांशु शुक्‍ला के पिता ने क्या कहा

शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल कहते हैं, "मेरे बेटे की उपलब्धि न केवल लखनऊ नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।"  उन्होंने आगे कहा, "हम शुभांशु के मिशन को लॉन्च होते देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम बहुत खुश हैं। हमारा आशीर्वाद उनके साथ है और हम ईश्वर से भी प्रार्थना करते हैं कि उनका मिशन अच्छी तरह से पूरा हो। 

वह पूरी तरह से तैयार हैं, उनके लिए लगाए गए सभी पोस्टर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। वह लखनऊ, राज्य और हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं, हमें उन पर गर्व है।" आपको बता दें कि शुभांशु शुक्ला लखनऊ के ही रहने वाले हैं और उनकी स्‍कूलिंग भी वहीं से हुई है।

इसे भी पढ़ें- हमें लगा वो औरों की तरह नहीं...बुर्का पहने तौफीक ने नेहा को छत से फेंककर मार डाला, बांधती थी राखी पर वो करना चाहता था निकाह

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 12:13 IST