sb.scorecardresearch

Published 23:32 IST, October 17th 2024

सोमालिया की राजधानी में कैफे में हुए हमले में सात लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के बाहर एक कैफे में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई।

Somalia suicide attack
Somalia suicide attack | Image: ANI

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के बाहर एक कैफे में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि हताहतों में अधिकारी और नागरिक शामिल हैं जो बृहस्पतिवार को जनरल काहिये पुलिस अकादमी के बाहर चाय पी रहे थे। अलकायदा से सम्बद्ध आतंकवादी समूह अल-शबाब ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली। इस समूह ने पहले भी सोमालिया में हमले किए हैं।

निवासी मोहम्मद अली ने बताया कि उन्होंने विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी। उन्होंने कहा, ‘‘कैफे में लोग चाय का आनंद ले रहे थे और फिर सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया।’’

मदीना अस्पताल की एक सहायक चिकित्सक ने बताया कि कई घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'वो जिंदा है यही काफी है, ऐसे को तो बीच चौराहे पर...',- गिरिराज सिंह

Updated 23:32 IST, October 17th 2024